फीडे ग्रांड स्विस : विदित और हरिका पर होगी नजरे
08/10/2021 -हर भारतीय शतरंज प्रेमी हमेशा एक ही सवाल पूछता है की विश्वनाथन आनंद के बाद अगला कौन ? क्या कोई बनेगा विश्व चैम्पियन भारत से ? वैसे तो हम कई खिलाड़ियों को भविष्य का सितारा बताते है पर दरअसल अगर जमीन पर नजर डाले तो हम सब जानते है की पहले किसी खिलाड़ी को फीडे कैंडीडेट मे जगह बनानी होगी । पुरुष वर्ग में आनंद के बाद वहाँ कौन पहुंचेगा तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी के बाद क्या और कोई और जगह बनेगी सभी को इसका इंतजार है । इसी माह लातविया के रीगा में शुरू होने जा रहे फीडे ग्रांड स्विस फीडे कैंडीडेट में 2 स्थान को तय करने के लिए आधिकारिक प्रतियोगिता होगी । भारत से पुरुष वर्ग मे नौवे वरीय विदित और हरिकृष्णा समेत कुल 12 खिलाड़ी तो महिला वर्ग में पाँचवीं वरीय हरिका समेत कुल 3 खिलाड़ी भाग लेंगे । देखते है क्या कोई इतिहास रचेगा ? पढे यह लेख

