हाउ ईफ़ान बनी स्पीड चैस विजेता , हरिका उपविजेता
04/07/2021 -चीन की विश्व नंबर एक और चार बार की विश्व महिला शतरंज चैम्पियन हाउ ईफ़ान नें फीडे स्पीड महिला शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले मे भारत की हरिका द्रोणावल्ली को 15-13 के बेहद करीबी अंतर से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । पूरे टूर्नामेंट मे बेहद शानदार लय मे नजर आई हरिका नें फाइनल मुक़ाबले मे भी एक बार फिर अपने खेल से सभी को प्रभावित किया पर उन्हे इस बार उन्हे अपने प्रतिद्वंदी के अलावा इंटरनेट की समस्या से भी जूझना पड़ा और एक समय 3 अंको की बढ़त पर चल रही हरिका को अपना एक मैच इस समस्या के चलते खोना पड़ा । ईफ़ान नें भी माना की हरिका के लिए इंटरनेट की वजह से वह हार मनोवैज्ञानिक तौर पर खराब साबित हुई वही हरिका ने ईफ़ान ने अच्छे खेल को मुख्य तौर पर जीत का कारण बताया । हरिका नें स्पीड चैस के प्ले ऑफ मे अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ,अन्ना मुज़यचूक और लागनों काटेरयना से जैसे कड़े प्रतिद्वंदीयों को पराजित करते हुए फाइनल तक का सफर तक किया था पड़े यह लेख ...

