फीडे ग्रां प्री 2022 की घोषणा , बदला फॉर्मेट , भारत से किसकी खेलने की संभावना ?
18/06/2021 -अभी भी सभी को इस वर्ष के अंत मे होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप का इंतजार है । मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फीडे कैंडीडेट विजेता इयान नेपोंनियची के बीच दुबई मे होने वाले विश्व ताज के मुक़ाबले के चर्चे ज़ोर पकड़ ही रहे है की फीडे नें अगली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करते हुए विश्व कप के बाद अब फीडे ग्रां प्री सीरीज की घोषणा कर दी है । यह तो अब आप सब जानते है की विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडीडेट का विजेता ही दे सकता है और कैंडीडेट मे 8 स्थानो के लिए जगह मिलती है अलग अलग टूर्नामेंट से , फीडे ग्रां प्री का फॉर्मेट इस बार बदला गया है आइये देखते है कैसे और कब होगा टूर्नामेंट और किन भारतीय खिलाड़ियों की जगह इसमें बन सकती है ? पढे यह लेख

