
वेलामल नेक्सस ने गुकेश का सम्मान किया: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास गाड़ी उपहार में दी
12/08/2024 -भारत के डी गुकेश 24 नवंबर से चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन के विश्व खिताब को चुनौती देने के लिए सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले सब्स कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे और यदि गुकेश यह खिताब जीतते है तो वह इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन होंगे । खैर इस समय पूरे विश्व से गुकेश को शुभकामनाए मिल रही है और इसी कड़ी में गुकेश के स्कूल चेन्नई के वेल्लामाल विद्यालयम नें उन्हे शुभकामना एक अलग अंदाज से देने का निर्णय किया . कुछ दिन पहले ही साल के हुए गुकेश को उनके स्कूल नें मर्सिडीज-बेंज ई क्लास कार भेट स्वरूप दी है । पढे यह लेख , Photo : Vimi Events