
45वां ओलंपियाड R2: भारत की लगातार दूसरी जीत
13/09/2024 -बुडापेस्ट, हंगरी में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदार भारतीय शतरंज टीम नें दूसरे दिन भी अपना विजय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की । भारत नें दूसरे राउंड में पुरुष वर्ग में आइसलैंड को 4-0 से और महिला वर्ग में चेक गणराज्य को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित किया । पहले दिन विश्राम करने वाले खिलाड़ी डी गुकेश और हरिका द्रोणावल्ली नें टीम के लिए पहला मुक़ाबला खेला और जीत के साथ अपने ओलंपियाड अभियान की शुरुआत की , दूसरे दिन प्रज्ञानन्दा और वैशाली को विश्राम दिया गया , अब तीसरे दिन भारतीय पुरुष टीम का सामना हंगरी बी से होगा तो महिला टीम स्विट्जरलैंड से मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया