लियॉन नें जीता कुमानिया इंटरनेशनल शतरंज
02/12/2020 -इंटरनेशनल लियॉन मेन्दोंसा भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार इंटरनेशनल स्तर पर ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेल रहे है और जीत भी रहे है । ग्रांड मास्टर बनने के लिए 2500 रेटिंग को पार कर 2550 रेटिंग की ओर वह पहले ही कदम बढ़ा चुके है इंतजार है बस अब उनके तीसरे और निर्णायक ग्रांड मास्टर नार्म का जो उन्हे भारत का 67वां शतरंज ग्रांड मास्टर बना देगा । ताजा उपलब्धि उन्होने कुमानिया इंटरनेशनल टूर्नामेंट का विजेता बनकर हासिल की है । हालांकि टूर्नामेंट इंटरनेशनल मास्टर नार्म टूर्नामेंट होने की वजह से ग्रांड मास्टर नार्म नहीं मिल सका । पढे यह लेख

