स्पीड चैस - बुलेटराजा बने जान डुड़ा, करूआना बाहर
16/11/2020 -क्लासिकल विश्व नंबर 2 और पूर्व विश्व चैम्पियन चैलेंजर अमेरिका के फबियानों करूआना के खेल मे फटाफट शतरंज मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ उनके लिए कमजोरी समझा जाता रहा है और पिछले कुछ दिनो मे उन्होने इसमें काफी सुधार किया है पर बुलेट चेस उनके लिए अभी भी काफी मुश्किले लेकर आता है और यह एक बार फिर स्पीड चेस के प्री क्वाटर फ़ाइनल मे खुल कर सामने आ गया । पोलैंड के जान डुड़ा नें उन्हे 17-9 के बड़े अंतर से पराजित किया , दरअसल 5+1 और 3+1 के 17 मुक़ाबले के बाद करूआना सिर्फ 9-8 से पीछे थे पर इसके बाद 9 बुलेट मुक़ाबले मे फबियानों को 8-1 से हार का सामना करना पड़ा । स्पीड चेस शतरंज के क्वाटर फ़ाइनल मे पहुँचने वाले डुड़ा सातवे खिलाड़ी रहे जबकि आठवे खिलाड़ी का निर्णय आज अनीश गिरि और आर्टेमिव के मैच के बाद होगा जिसका सीधा प्रसारण आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हो । पढे यह लेख ।

