802 दिन बाद : 125 मुकाबलों बाद हारे मेगनस कार्लसन
11/10/2020 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का 2 साल 2 माह और 10 दिनो से चला आ रहा अपराजित रहने का क्रम नॉर्वे क्लासिकल शतरंज के पांचवें राउंड मे आकर टूट गया । 125 क्लासिकल मुकाबलों के बाद आखिरकार मेगनस कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा है , पोलैंड के जान डुड़ा के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए 64 खानो के इस जादूगर को 63 चालों मे हार स्वीकार करनी पड़ी । इस हार से सबसे आगे चल रहे मेगनस अब सरक कर तीसरे स्थान पर पहुँच गए है जबकि लेवोन अरोनियन नें फबियानों करूआना को मात देते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया । पांचवें राउंड मे अलीरेजा फिरौजा नें भी शानदार खेल दिखाते हुए आर्यन तारी को मात दी और अब वह अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर जा पहुंचे है । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर इस मुक़ाबले का सीधा विश्लेषण देर रात तक किया गया । पढे यह लेख

