भारत के निहाल सरीन बने कार्पोव ट्रॉफी के विजेता
28/10/2020 -भारत ने भविष्य के बड़े खिलाड़ी कहे जा रहे निहाल सरीन नें ऑनलाइन शतरंज मे एक और परचम लहराते हुए इस बार ऑनलाइन सम्पन्न हुई प्रतिष्ठित कोपचेस कार्पोव ट्रॉफी का खिताब अपने नाम का लिया उन्होने फाइनल मे रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सी सराना को पराजित किया । प्रतियोगिता को दो चरणों मे खेला गया और पहले चरण मे 14 राउंड के बाद खिलाड़ियों को प्ले ऑफ मे जगह मिली और उसके बाद शुरू हुआ नॉकआउट मुक़ाबले का दौर और इस दौरान निहाल नें क्वाटर फाइनल मे फ्रांस के ग्रांड मास्टर एटीने बेक्रोट को सेमी फाइनल मे जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर इयान चेपरिनोव और फाइनल मे सराना को मात देते हुए खिताब हासिल किया । पढे यह लेख

