कार्लसन आमंत्रण R4:D2 - नाकामुरा पहुंचे कार्लसन के नजदीक,डिंग भी जीते पर खुल ही गया गिरि का खाता
26/04/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग अब धीरे धीरे अपने दूसरे पड़ाव की ओर बढ़ रही है । लगातार आठ दिन के मुकाबलों के बाद अब तक निर्बाध गति से टूर्नामेंट के चार राउंड खेले जा चुके है और अब बस अगले तीन राउंड के बाद इस बात का निर्णय हो जाएगा की कौन से चार खिलाड़ी सेमी फ़ाइनल मे जगह बनाएँगे । फिलहाल इस दौड़ मे मेगनस कार्लसन सबसे आगे चल रहे है लेकिन राउंड 4 के दूसरे दिन हिकारु नाकामुरा नें लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब कार्लसन जहां 11 तो नाकामुरा 10 अंक पर पहुँच गए है । एक और मुक़ाबले मे टाईब्रेक के जरिये डिंग लीरेन जीतकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए तो अनीश गिरि बमुश्किल अपना पहला अंक बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख