पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव 57 वर्ष के हुए
13/04/2020 -महानतम शतरंज खिलाड़ियों मे अपना स्थान रखने वाले गैरी कास्पारोव नें आज अपने जीवन के 57 पड़ाव पूरे कर लिए । सन्यास लेने के 15 वर्षो बाद आज भी शतरंज की दुनिया में उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और अब भी उन्हे चाहने वाले उनके खेलो का अध्ययन कर सीख लेते रहते है । 1985 में वह 22 वर्ष की आयु में विश्व चैम्पियन बनकर शतरंज की दुनिया में तूफान की तरह छा गए थे । पोजिसनल शतरंज के मास्टर कहे जाने वाले अनातोली कारपोव को मात देकर उन्होने विश्व खिताब अपने नाम किया था । फिशर के जाने के बाद जैसे दुनिया को एक और ऐसा आक्रामक खिलाड़ी मिला था जो बोर्ड पर स्थिति को असंतुलित बनाने के लिए प्रख्यात हुआ । चेसबेस की स्थापना में भी उनका योगदान रहा । पढे यह लेख