फीडे कैंडीडेट 2020 का हुआ शुभारंभ:देखे LIVE
17/03/2020 -तो आखिरकार फीडे कैंडीडेट शतरंज का आयोजन शुरू हो गया है । कल 16 मार्च को फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच और पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के अनातोली कार्पोव की मौजूदगी में उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ । हालांकि प्रतियोगिता के शुरू होने के ठीक एक दिन पहले कोरोना वायरस कल रूस के खेल मंत्रालय नें सभी अंतराष्ट्रीय खेल आयोजनो पर रोक लगाने की खबर नें सबको असमंजस में डाल दिया था पर शतरंज के इस आयोजन के लिए अनुमति मिलने के साथ ही इसका आयोजन शुरू हो गया । दरअसल प्रतियोगिता में विश्व के दिग्गज 8 खिलाड़ियों के बीच इस मुक़ाबले के विजेता को ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने का मौका मिलेगा । देखे लाइव मुक़ाबले