लॉकडाऊन ट्रेनिंग - आठवाँ और नौवाँ दिन एक्स्चेंज सेक्रीफाइस और सिसिलियन डिफेंस
02/04/2020 -टोटल लॉकडाउन ट्रेनिंग आज अपने नौवे पड़ाव को पार कर गयी ,हमें लगातार आपके संदेशो को पढ़कर बहुत अच्छा लगता है की आप इसे पसंद कर रहे है और हम इस मुश्किल वक्त मे शतरंज के माध्यम से आपको कुछ जानकारी दे पा रहे है और आपको कुछ फायदा पहुंचा पा रहे है तो यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है । आठवे दिन की ट्रेनिंग मे हमने लगातार एक्स्चेंज सेक्रीफाइस पर बात की और पाल केरस और विक्टर कोर्चनोई के खेल के जरिये इसकी बारीकियों को सीखा । नौवे दिन हमारी नजर इस बात पर थी की कैसे चेसबेस 15 और चेसबेस अकाउंट की मदद से हम किसी भी ओपेनिंग की मदद से कोई भी ओपेनिंग की तैयारी की जा सकती है , तो आइये पढ़ते है यह लेख