क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे
15/02/2020 -विश्व महिला शतरंज के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मे से एक बन चुका सेंट लुईस अमेरिका में हो रहा क्रेन्स कप इंटरनेशनल अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है और शुरुआत से ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रही मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी 7 राउंड के बाद 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है । दोनों आपस में मुक़ाबले खेल चुकी है ऐसे में उनके बचे हुए दो मुकाबलों का प्रदर्शन विजेता तय कर सकता है । सातवे राउंड में दोनों खिलाड़ियों नें ड्रॉ खेला । हालांकि सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनिऊक ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और उक्रेन की मारिया मुजयचूक 4 अंको पर है ऐसे में इनमें से भी कोई विजेता के तौर पर सामने आ सकता है । पढे यह लेख