प्राग इंटरनेशनल – विदित और हरिकृष्णा आएंगे नजर
05/02/2020 -इसी माह की 11 तारिख को एक बार फिर प्राग इंटरनेशनल शतरंज में भारत के सुपर ग्रांड मास्टर और विश्वनाथन आनंद के बाद 2700 रेटिंग क्लब के सदस्य पेंटाला हरिकृष्णा और विदित गुजराती खेलते नजर आएंगे । बस इस बार विदित पहली बार भारत के नंबर 2 खिलाड़ी के तौर पर किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे होंगे जबकि हरिकृष्णा लंबे समय बाद भारत के नंबर 3 खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे । इन दोनों के अलावा विश्व के 8 और सुपर ग्रांड मास्टर इस 9 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में ज़ोर आजमाइश करेंगे । प्रतियोगिता की पुरुषकार राशि कुल 44,000 यूरो मतलब तकरीबन 36 लाख रुपेय होगी । पढे यह लेख