जन्मदिन विशेष : पूर्व नेशनल चैम्पियन अनुराधा बेनीवाल
20/04/2020 -उनका सफर एक शतरंज खिलाड़ी के तौर पर शुरू हुआ और राष्ट्रीय सबजूनियर विजेता बनकर उन्होने अपनी प्रतिभा से सभी को परिचित भी कराया ,उनका शतरंज जीवन आगे बढ़ ही रहा था पर वह पढ़ना चाहती थी सो शतरंज से अचानक गायब हो गयी ! आज वह ना लंदन से लेकर भारत में ना सिर्फ शतरंज के प्रचार प्रसार में बेहतरीन भूमिका निभा रही है बल्कि एक शानदार किताब "आजादी मेरा ब्रांड "की लेखिका भी है । हम बात कर रहे है कभी भारत की राष्ट्रीय सब जूनियर चैम्पियन रही अनुराधा बेनीवाल की । वह भारत में बालिकाओं को शतरंज खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर और निर्णय लेने काबिल बनाना चाहती है और इसे एक बड़ा बदलाव मानती है । आइये उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनसे चेसबेस इंडिया की बातचीत को पढ़ते है ।

