अरविंद चितांबरम ने ताज रखा बरकरार, लगातार दूसरी बार बने राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियन
20/12/2019 -सिक्किम के माजीतर में तीस्ता नदी किनारे स्थित सिक्किम मानीपाल विश्वविद्यालय में सिक्किम शतरंज संघ की तत्वावधान में 10 दिसंबर से शुरू हुई राष्ट्रीय सीनियर चेस चैम्पियनशिप का सफल व शानदार समापन 19 दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे सीटेड खिलाड़ी तमिलनाडु निवासी ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम (2605) ने 11 चक्रों के मैच में बेहद सम्मानजनक 9.5 अंक बनाकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप जीतकर अपने चैम्पियन के खिताब का न सिर्फ बचाव किया बल्कि उसे बरकरार भी रखा। दूसरे स्थान के लिए संयुक्त रूप से दो आईएम ने 8.5 अंक बनाकर दावेदारी पेश की, लेकिन टाइब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब प्रतियोगिता में कई बड़े उलटफेर कर सनसनी मचाने वाले जी आकाश ने जीत लिया। वहीं तीसरे स्थान पर आरएसपीबी के एस रवि तेजा रहे। सभी विजयी खिलाड़ियों को रंगारंग समापन समारोह में पूर्व भारतीय फुटबॉल स्टार बाइचुंग भूटिया ने नकद और चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट, फोटो इंटरनेशनल आर्बीटर धर्मेन्द्र कुमार