मोनाको ग्रां प्री - हम्पी - हरिका के बीच मुक़ाबला ड्रॉ
12/12/2019 -मोनाको में विश्राम के बाद राउंड 7 और 8 खेले गए इन दोनों मुकाबलों के बाद रूस की अलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना 6 अंको के साथ सबसे आगे निकल गयी है । जबकि कोनेरु हम्पी 5.5 अंक के साथ दूसरे तो द्रोणावल्ली हरिका 5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बनी हुई है । सातवे राउंड में हम्पी नें जहां चीन की ज़्हओ क्षुए से मुक़ाबला जीता तो आठवे राउंड में उनका मुक़ाबला हरिका द्रोणावल्ली से था जो ड्रॉ पर छूटा । हालांकि बचे हुए राउंड में गोरयाचकिना को तीनों मुक़ाबले मजबूत खिलाड़ियों से खेलने है जबकि कोनेरु हम्पी के पास अपेक्षाकृत कमजोर खिलाड़ियों के सामने जीतने का मौका होगा ऐसे में बहुत संभव है की हम्पी इस बार भी खिताब अपने नाम कर ले । वही हरिका अगर शीर्ष 3 में भी जगह बनाने में कामयाब होती है तो यह उनके लिए अगले वर्ष कैंडीडेट में जगह बनाने का यह शानदार मौका होगा । पढे यह लेख

