सिंकिफील्ड कप - आनंद,करूआना और डिंग बढ़त पर
23/08/2019 -सिंकिफील्ड कप शतरंज मे राउंड 5 हो चुके है और प्रतियोगिता लगभग अपने आधे पड़ाव तक आ गयी है । भारत के लिए अच्छी खबर यह है की भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अभी भी बढ़त पर बने हुए है । आनंद नें राउंड तीन मे अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,राउंड चार मे अमेरिका के वेसली सो तो राउंड 5 में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए 3 अंक बना लिए है । उनके अलावा फबियानों करूआना नें लेवान अरोनियन तो डींग लीरेन नें अनीश गिरि को मात देते हुए आनंद के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अब एक दिन के विश्राम के बाद जब खिलाड़ी आमने सामने होंगे तब आनंद के सामने होंगे अनीश गिरि देखना होगा क्या आनंद प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज करेंगे ?