विश्व कप - हरिकृष्णा,अधिबन, निहाल का जीत से आगाज
10/09/2019 -फीडे विश्व कप का आगाज हो गया है और अब से कुछ देर पहले ही पहला राउंड खेला जा चुका है भारत के लिए आज दिन मिला जुला रहा है । जहां एक और नन्हें निहाल नें जीत के विस्फोट के साथ प्रतियोगिता का आगाज किया है ,पेंटाला हरीकृष्णा नें अपनी शानदार लय को कायम रखते हुए शानदार एंडगेम से जीत निकाली है तो अधिबन की वापसी भारत के लिए राहत की खबर है । विदित गुजराती ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन और अरविंद चितांबरम नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले है पर भारत के लिए सूर्या शेखर गांगुली और सेथुरमन की हार बड़ा झटका रहा जबकि एसएल नारायणन भी आज अपना मुक़ाबला नहीं बचा सके । पढे यह लेख