भोपाल इंटरनेशनल - नोदिरबेक नें सिर्फ 18 चालों में स्टानीस्लाव को हराकर बनाई बढ़त
26/12/2019 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप के राउंड 7 में टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक नें सबसे आगे चल रहे और लगातार छह मैच जीत चुके उक्रेन के स्टानीस्लाव को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली और अब देखना यह होगा की क्या बचे हुए तीन राउंड में वह अपनी यह बढ़त बरकरार रख पाएंगे । अन्य मुकाबलो में दूसरे बोर्ड पर कोलम्बिया के रिओस नें एक मुश्किल स्थिति में से मैच को ड्रॉ पर रखा और जोरदार कोशिश कर रहे उक्रेन के एडम तुखेव को सिर्फ आधा अंक ही बनाने दिया । अब बचे हुए हर दिन सिर्फ एक राउंड खेला जाएगा । पढे यह लेख

