वियतनाम के ट्रान मिन्ह बने भोपाल इंटरनेशनल विजेता
29/12/2018 -भोपाल इंटरनेशनल ओपन 2018 का खिताब अंततः वियतनाम के नाम रहा और ग्रांडमास्टर ट्रान मिन्ह नें अपने शानदार खेल से एक अंक के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया । उन्हे खिताब हासिल करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की आवश्यकता थी पर उन्होने स्लोवाकिया के ग्रांड मास्टर माणिक मिकुलस को कोई मौका दिये बगैर जीत दर्ज करते हुए शानदार अंदाज मे खिताब अपने नाम किया । आपको बता दे की पिछले वर्ष वह इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे थे । वियतनाम के ही पूर्व विजेता नुएन वान हुय नें भारत के उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेलते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि उत्कल नें अपना तीसरा और अंतिम इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया । तीसरे स्थान पर भारत के श्यामनिखिल रहे । प्रतियोगिता का समापन मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला , खेल संचालक डॉ एसएल थाउसेन , पूर्व प्रदेश सचिव एसएन रूपला, और अखिल भारतीय शतरंज संघ के सहसचिव और आयोजन सचिव कपिल सक्सेना की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न हुआ ।