रिगा फीडे ग्रैंडप्रिक्स - मेक्सिम लाग्रेव पहुंचे सेमीफाइनल
17/07/2019 -रिगा ,लातविया में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स के राउंड 2 के क्लासिकल मुकाबलों के बाद एक बार फिर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव बिना टाईब्रेक का सामना किए तीसरे राउंड में पहुँच गए है । पहले ही मुक़ाबले में उन्होने बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को मात देते हुए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली थी और दूसरे मुक़ाबले में उन्होने आसान ड्रॉ खेलते हुए तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया है । अन्य मुकाबलों में रूस के सेरगी कार्याकिन नें अमेरिका के वेसली सो से ,अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव नें पोलैंड के जान डुड़ा से तो चीन के यू यांगी नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला और अब इनके बीच दो क्लासिकल राउंड के बाद स्कोर 1-1 है और सभी को टाईब्रेक के सामना करना होगा । खैर जो भी हो फीडे नें नियमों में जो बदलाव किए है उससे फीडे ग्रांड प्रिक्स रोमांचक हो गयी है । पढे यह लेख

