गोवा इंटरनेशनल R 8 – रोमांचक होती जंग !
24/06/2019 -गोवा इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में सातवे और आठवे राउंड के मुक़ाबले के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले । अर्मेनिया के ग्रांड मास्टर पेट्रोसियन मेनुएल नें अपने अपराजित रहने के रिकार्ड को बरकरार रखते हुए 7 अंको के साथ एकल बढ़त कायम रखी है । सातवे राउंड मे उन्होने पहले हमवतन सहकयान समवेल के साथ ड्रॉ खेला और फिर भारत के इनियान पी को आठवे राउंड में हराते हुए खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिये है हालांकि अभी दो राउंड बाकी है और उन्हे अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा । आज भारत के शीर्ष बोर्ड पर खराब दिन बीता और उसके अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी हार गए । हालांकि भारत के नीलेश सहा और अनुज श्रीवात्रि ग्रांडमास्टर के उपर जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख

