कोलकाता : वन्तिका नें बिगाड़ी,मुरली की लय
16/05/2018 -कहने को तो कोलकाता इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन में सिर्फ दो राउंड हुए है पर पहले दो राउंड में ही उलटफेरों और शानदार खेल के कई परिणाम सामने आ चुके है । खैर सबसे बड़ा परिणाम रहा दो बार के राष्ट्रीय विजेता ग्रांडमास्टर मुरली कार्तिकेयन का महिला इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल से हारना तो अनुभवी डीवी प्रसाद की दीपन पर जीत भी चर्चा में रही। इन सबसे बीच फीडे अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नाइजल शॉर्ट पर सबकी निगाहे लगी जिनके अनुसार वह अपने चुनाव प्रचार के पहले इस प्रतियोगिता में अपनी अंतिम छुट्टियाँ मनाने भारत आए हुए है ! अमृता मोकल , प्रशांत मौलिक और शाहिद अहमद की शानदार तस्वीरों और सागर शाह के विश्लेषण और इंटरव्यू से तैयार पढे यह लेख ।

