ग्रेंके क्लासिक - ब्लूबौम का वार आनंद की हार
07/04/2018 -ग्रेंके चैस क्लासिक के राउंड 6 में भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई जब ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद को जर्मनी के मथियास ब्लूबौम के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा छह मैच में चार मैच ड्रॉ खेलने वाले आनंद के लिए यह दूसरी हार साबित हुई और अब जब की सिर्फ तीन राउंड बचे है ऐसे में देखना होगा की आनंद कैसे वापसी करते है । पिछले डेढ़ दशक में यह दूसरा मौका है जब आनंद की रेटिंग 2764 से नीचे गई है इससे पहले अप्रैल 2003 में उनकी रेटिंग 2764 थी तो मार्च 2016 मे 2762। खैर अन्य मैच में अरोनियन नें कार्लसन से ड्रॉ खेला तो चीन की हू ईफ़ान करूआना को पराजित करने से चूक गयी और मैच ड्रॉ रहा जबकि नाइडिश को अंततः अपनी पहली जीत हासिल हुई । पढे यह लेख साथ ही वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला का विश्लेषण

