विदित गुजराती - ये रुकने वालों में से नहीं है !!
30/09/2017 -सिर्फ एक माह पहले ही भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें 2700 रेटिंग पार करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का गौरव अपने नाम किया था और तब से ही भारतीय प्रसंशक उनके भविष्य में आनंद की तरह कभी न कभी विश्व चैम्पियन बनने की उम्मीद लगाने लगे है । खैर विश्व चैम्पियन बनना कोई आसान काम तो है नहीं और विदित भी जानते है उन्हे बहुत मेहनत की जरूरत होगी पर अगर देखे जिस तरह विश्व कप में उन्होने शानदार खेल दिखाया और विश्व के फ़ाइनल पहुँचने वाले डिंग लीरेन को भी वह बाहर करने के करीब पहुँच गए थे अब आइल ऑफ द मेन में उन्होने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्लसन को बराबरी पर रोक लिया । उनकी रेटिंग अब 2720 अंक तक पहुँच चुकी है और यह सब संकेत दे रहा है कि विदित रुकने वालों में नहीं है ,अगर उन्हे अच्छे मौके मिलते रहे तो विदित को एक दिन और विश्व का सबसे विराट खिलाड़ी बनते देर नहीं लगेगी ।