रेकेवेक ओपन - निहाल - प्रग्गा की शानदार शुरुआत
08/03/2018 -रेकेवेक , आईलैंड । पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में 34 देशो के 248 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 11 है । भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन कर रहे है जिन्हे प्रतियोगिता में चौंथी वरीयता दे गयी है । उनके अलावा ग्रांड मास्टर वैभव सूरी और एस किदाम्बी भी भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी है खैर सबकी नजरे 12 वर्षीय प्रग्गानंधा और 13 वर्षीय निहाल सरीन पर है जो सारी दुनिया के लिए इस समय आकर्षण का केंद्र है । पहले तीन राउंड में नन्हें प्रग्गानंधा और निहाल नें शानदार शुरुआत की है तो फेनिल शाह इंटरनेशनल मास्टर बनने के करीब जा पहुंचे है वही वैभव सूरी नें अपने पहले तीन मैच जीत कर सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है !

