नेशनल जूनियर 2017 - पाटलिपुत्र में शतरंज का उत्सव
03/09/2017 -सयुंक्त भारत की हजार वर्ष पूर्व रही राजधानी पाटलिपुत्र जो की वर्तमान में पटना के नाम से जानी जाती है और इतिहास भी इस शतरंज खेल के जन्म से जुड़ी बहुत सी बाते भारत की जिस भूमि से जोड़ता है वहाँ फिलहाल हो रही है राष्ट्रीय जूनियर शतरंज स्पर्धा 2017 । पिछले वर्ष से कुमार गौरव के राष्ट्रीय जूनियर विजेता बनने के बाद से बिहार में शतरंज को लेकर पुनः उत्साह नजर आया है और इस स्पर्धा का आयोजन एक बार फिर बिहार के साथ साथ मध्य भारत के आसपास इस खेल को गति प्रदान करेगा । बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,खेल मंत्री कृष्ण कुमार और भारत सिंह चौहान सचिव एआईसीएफ़ की उपस्थिती में खेल का आरंभ हुआ । पहले चार राउंड में ही कई रोचक परिणाम सामने आए है । पढे यह लेख ..