स्पैनिश डायरी -03- हिमांशु के कमाल से भारत गुलजार !
13/07/2017 -हिमांशु शर्मा के शानदार खेल के चलते बार्सिलोना ,स्पेन में कॅटलन सर्किट के दूसरे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भी भारत का जलवा बरकरार रहा और लगातार दूसरे टूर्नामेंट का खिताब भारत के खाते में गया । मोंट काड़ा में श्याम सुंदर तो बारबेरा में हिमांशु शर्मा नें अपने शानदार खेल से समा बांध दिया और खिताब अपने नाम किया । भारत के बाहर यह उनकी पहली ख़िताबी जीत है वह पूरे समय जोरदार लय में नजर आए और बेहद आक्रामक खेले पर खिताब जीतने के लिए सिर्फ आपको आक्रामक ही नहीं रक्षात्मक खेल का भी प्रदर्शन करना होता है तो कैसे उन्होने बेहद ही रोमांचक मैच में खुद पर गज़ब का नियंत्रण रखते हुए जीत दर्ज की यह उनकी कभी हार ना मानने की क्षमता को दिखाता है । कैसा रहा अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन और कैसी चल रही है स्पेन में हमारी जिंदगी पेश है स्पैनिश डायरी का तीसरा लेख ..