नेशनल ब्लाइंड - सचिन नें कहा "बेस्ट ऑफ लक "
09/02/2018 -एक प्रतियोगिता जो संकटों से घिर गयी थी । कुछ लोगो के साहस और आप सभी के सहयोग से ब्लाइंड शतरंज एक नयी उड़ान भर रहा है । विश्वनाथन आनंद से लेकर सभी शतरंज के दिग्गज पहले ही अपना समर्थन इस प्रतियोगिता को दे चुके है । भारतीय शतरंज प्रेमियों के सहयोग से प्रयोजको की कमी को भी आपने मिलकर पूरा किया और अब भारतीय खेल जगत की सबसे बड़ी हस्ती मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नें अपना समर्थन और शुभकामनाए ब्लाइंड खिलाड़ियों को भेजी है । खैर 9 राउंड के बाद किशन गांगुली अब अपने पांचवे राष्ट्रीय खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और उन्हे रोकना मुश्किल सा नजर आता है । आर्यन जोशी और अश्विन माकवाना उनसे ठीक 1 अंक पीछे है और देखना होगा की आगे के राउंड मे कौन बेहतर खेल दिखाता है !!

