आईआईएफ़एल ओपन -दीपन और अभिजीत की अद्भुत जीत !
04/01/2018 -तृतीय आईआईएफ़एल मुंबई ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में आज का दिन जैसे भारत का दिन रहा जब दो ऐसे परिणाम जो भारत की नजर से बहुत महत्वपूर्ण थे और एक समय विपरीत जाते दिखाई दे रहे थे अंततः भारतीय ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती और अभिजीत गुप्ता के अद्भुत और जुझारू खेल के दम पर भारत के पक्ष में दोनों ही जीत के आने से जहां दीपन को एकल बढ़त हासिल हो गयी तो अभिजीत के पुनः शीर्ष पर लौटने की दिशा में यह जीत जैसे संजीविनी बूटी साबित होगी । खैर छह राउंड के बाद भारत के दीपन चक्रवर्ती 6 अंक के साथ पहले , ईरान के परहम मगसूदलू नें भारत के रथनवेल को पराजित करते हुए 5.5 अंक के साथ दूसरे ,जबकि अन्य खिलाड़ियों में रूस के रोजूम इवान , भारत के पी कार्तिकेयन ,इटली के डेविड अल्बेर्टो ,मलेशिया के ली तियान 5 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

