किट इंटरनेशनल : निरंजन ,विक्रम और नितिन सयुंक्त बढ़त पर
31/05/2017 -किट इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता हर राउंड में समीकरण बदल रही है और यह कहना काफी मुश्किल है की आखिर कौन इस बार खिताब का हकदार होगा । 7 चरणों के बाद 5 खिलाड़ी 6 अंक लेकर सबसे आगे चल रहे है तो उनके ठीक पीछे 11 खिलाड़ी 5.5 अंको पर ऐसे में जब तीन राउंड खेले जाने शेष है जो खिलाड़ी अंतिम तीन में लगातार जीत दर्ज कर सकेगा उसके ही सिर विजेता का ताज होगा । खिलाड़ियों के अंको में इतना कम अंतर है की ड्रॉ खेलने वाले खिलाड़ी के लिए विजेता बनना थोड़ा मुश्किल ही नजर आता है। इन सबके बीच छठे राउंड में 10 वर्षीय आदित्य मित्तल की ग्रांड मास्टर नियाज मुर्शिद पर जीत काफी चर्चे में रही । पढे यह लेख