ज्यूरिख चैस चैलेंज 2017 : आनंद को तीसरा स्थान
18/04/2017 -महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिख चैस चैलेंज 2017 में भारत की शान विश्वनाथन आनंद तीसरे स्थान पर रहे । आनंद नें प्रतियोगिता की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उन्हे रूस के इयान और क्रामनिक के हाथो हार का सामना करना पड़ा था । पर आनंद नें उसके बाद जैसे अपने खेल में गज़ब का परिवर्तन करके दिखाया और वापसी करते हुए अंतिम स्थान से तीसरे स्थान तक का सफर तय किया तीसरे राउंड की हार के बाद वे बाकी बचे 4 रैपिड और 7 ब्लिट्ज में अपराजित रहे । बढ़ती उम्र के बीच रैपिड और ब्लिट्ज में उनकी कुशलता दिखाती है की अभी उनमें बहुत शतरंज बाकी है !पढे यह लेख