विश्व यूथ ओलंपियाड -भारत की अच्छी शुरुआत

11/12/2017 -

जी हाँ इंतजार खत्म हुआ और भारत के अहमदाबाद में विश्व यूथ शतरंज ओलंपियाड का भव्य शुभारंभ हो गया है । भारतीय संस्कृति के साथ साथ भारत में जन्म लिए इस खेल शतरंज के प्रतीक असल हाथी घोड़े और ऊंट की मौजूदगी में दुनिया की 25 देशो से आए दलो का स्वागत भव्य अंदाज में किया गया । भारतीय गीत संगीत और नृत्य के स्वरमयी माहौल में हुए उदघाटन समारोह नें सबका मन मोह लिया । खैर इसके साथ खिताब की दावेदार भारतीय ए टीम ( इंडिया ग्रीन ) नें बांग्लादेश पर एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला , भारत बी ( इंडिया रेड ) नें ऑस्ट्रेलिया को तो भारत सी ( इंडिया ब्लू ) नें थाई लैंड पर आसान जीत दर्ज की और अपना खाता खोला । देखना होगा आर्यन चोपड़ा और आर प्रग्गानंधा जैसे खिलाड़ियों से सजी यह टीम कैसा खेल दिखाती है । पढे यह लेख 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

लंदन क्लासिक R6 :बच गए कार्लसन,आनंद ने खेला ड्रॉ

09/12/2017 -

लंदन चैस क्लासिक का छठा राउंड वैसे तो सिर्फ एक जीत और चार ड्रॉ लेकर आया । रूस के इयान नेपोमनियची नें मेजबान इंग्लैंड के माइकल एडम्स को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की पर इस जीत से ज्यादा चर्चे रहे नार्वे के मौजूदा विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन और उनके पुराने प्रतिद्वंदी  अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच ड्रॉ हुए मैच की जहां एक बार फिर नाकामुरा अपनी भावनाओ पर काबू नहीं रख पाये और लगभग जीत चुकी बाजी में गलत चाल चलकर कार्लसन को वापसी का मौका दे दिया ,खास बात यह है की कार्लसन के खिलाफ नाकामुरा के साथ पहले भी यह कई बार हो चुका है जब कार्लसन के खिलाफ लगभग जीती बाजी को अपनी विजय में नहीं बदल पाये है । आज भारत के विश्वानाथन आनंद नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि देखा जाये तो अंको के कम फासले की वजह से दो  बड़ी जीत आनंद को वापस खिताब का दावेदार बना सकती है । पढे यह लेख 

ऑस्ट्रेलियन यंग मास्टर में प्रग्गानंधा को चौंथा स्थान !

08/12/2017 -

भारत के नन्हें प्रग्गानंधा ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुई यंग मास्टर्स जीएम शतरंज प्रतियोगिता में चौंथे स्थान पर रहे है । प्रग्गु नें वैसे तो अच्छे मुक़ाबले खेले पर वह ग्रांड मास्टर नार्म हासिल नहीं कर सके खैर  12 वर्षीय इस प्रतिभा के हर मुक़ाबले पर विश्व शतरंज की नजर लगी हुई है की क्या वह मार्च 2018 तक अपने बचे दो ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करके मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन सेरजी कर्जाकिन का सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे खैर प्रग्गानंधा के पास अभी कई बड़े मैच है और उनके लिए यह कोई असंभव काम भी नहीं पर अगर वह यह नहीं भी कर पाते है तो भी वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी है यह बात तो खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी मानते है । खैर भारत की आर वैशाली नें भी यंग मास्टर्स आईएम नार्म टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है । पढे यह लेख 

लंदन क्लासिक 4 & 5 : क्या आज आनंद करेंगे वापसी ?

08/12/2017 -

लंदन चैस क्लासिक में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता पांचवे राउंड में हार के बाद अंक तालिका में अंतिम स्थान पर जा पहुंचे है ऐसे में अब देखना होगा की वह दूसरे दौर में कैसी वापसी करते है हालांकि इसके पहले चौंथे राउंड में उन्होने अरोनियन से ड्रॉ के साथ ही लगातार अपना चौंथा ड्रॉ खेला और पांचवे राउंड में भी कारुआना के साथ मुक़ाबले में वह एक समय अच्छी स्थिति में थे पर गलत आकलन की वजह से मैच उनके हाथ से निकल गया । पर अगर देखा जाये तो आनंद नें अभी तक तकरीबन हर मैच में अच्छी स्थिति हासिल की है इससे उनकी अच्छी लय का तो साफ पता लगता है ऐसे में जब वह आज छठे राउंड में एक हार का स्वाद झेल चुके रूस के कर्जाकिन से मुक़ाबला खेलेंगे तो  देखना होगा की खेल का परिणाम क्या रहता है । देखे राउंड 4 और 5 में क्या हुआ पढे यह लेख । 

महिला प्रीमियर :पदमिनी बनी नेशनल चैम्पियन !

06/12/2017 -

सूरत में चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप का अंततः बेहद ही रोमांचक समापन हुआ और सभी बदलते समीकरणों के बीच पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की पदमिनी राऊत नें लगातार अपना चौंथा राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया । आज का दिन अब तक का सबसे रोमांचक दिन साबित हुआ और एक के बाद एक बदलते परिणामों नें अंत तक यह उलझन बनाए रखी की आखिर कौन इस बार इस खिताब को हासिल करेगा । सबसे आगे चल रही मीनाक्षी कल की हार से नहीं उबर सकी और आज एक और हार नें उन्हे पांचवे स्थान पर धकेल दिया । भक्ति जीती बाजी नहीं जीत सकी और दूसरे स्थान पर रही तो मैरी गोम्स नें अंतिम लगातार तीन मैच जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया । सौम्या भी आज अच्छी स्थिति से चूक गयी और चौंथे स्थान पर रही । इन सबके अलावा प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए गुजरात चैस और एआईसीएफ़ प्रशंसा की पात्र है ! पढे यह लेख  

कौन जीतेगा खिताब ? कहना मुश्किल है साहब !

06/12/2017 -

सूरत में चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज की तस्वीर अंतिम और निर्णायक राउंड के पहले कुछ यूं पलटी की विशेषज्ञ भी हैरान हो गए । राउंड 10 के इस परिणाम में मुख्य भूमिका निभाई उन दो खिलाड़ियों नें जो अब तक अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही थी । यहाँ दो बाते सीखने लायक है पहली आप मीनाक्षी और नंधिधा की हार से सीख सकते है की शतरंज में अपने किसी भी विरोधी को हल्के में नहीं ले सकते और दूसरी किरण और श्रष्ठि की जीत यह सिखाती है की चाहे जो हो जाये हमें हार नहीं माननी चाहिए । खैर अब  अंतिम राउंड के बाद कौन विजेता होगा यह तो पता लग ही जाएगा  पर उसके पहले यह कहना कौन जीतेगा यह अंदाजा लगाना तो मुश्किल है साहब !

लंदन क्लासिक 03 :आनंद नें नहीं उठाया फायदा !

05/12/2017 -

लंदन चैस क्लासिक का राउंड 3 का मुक़ाबला पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रहे रूस के सेरजी कर्जकिन के लिए प्रतियोगिता की पहली जीत ल सकता था पर ऐसा नहीं हो सका और दोनों ही खिलाड़ियों नें जीत के रास्ते की जगह ड्रॉ का रास्ता चुना । आनंद काले मोहरो से मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ एक प्यादे की सीधी बढ़त पर आ गए थे तो कर्जकिन के सामने विश्व कप विजेता आरोनियन नें बड़ी भूल करने के बाद ड्रॉ का प्रस्ताव जब दिया तो उन्होने इसे मानकर सभी को चौंका दिया । बाकी के सभी मैच ड्रॉ होने से फिलहाल इस बात पर सवाल उठ रहे है की क्या कोई भी जीत के लिए खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है । अमेरिका के फेबियानों कारु आना नें तो टूर्नामेंट का नाम बदलकर "अनीश गिरि" के नाम पर रखने की सलाह सोशल मीडिया में दे डाली। पढे यह लेख 

भोपाल ओपन :क्या आपने अपना नाम दर्ज करा लिया ?

05/12/2017 -

हिंदुस्तान का दिल मध्य प्रदेश आयोजित करने जा रहा भोपाल ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट 2017 । अब तक 14 देशो के खिलाड़ी अपना नाम यहाँ दर्ज करा चुके है । नेशनल टीम और नेशनल चैलेंजर जैसे आधिकारिक टूर्नामेंट के सफल आयोजन के साथ साथ भोपाल ओपन के 4 बेहतरीन आयोजन से भोपाल पहले ही अपनी मेजबानी के लिए भारत में जाना जाता है और यह पहला मौका होगा जब इतने देशो के खिलाड़ी भोपाल और मध्य प्रदेश में दमखम दिखाते नजर आएंगे । तो आइए आप भी बने इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा मध्य प्रदेश शतरंज संघ कर रहा है आपको इस शतरंज के महा महोत्सव में आमंत्रित ।  चेसबेस इंडिया करेगा इस आयोजन का विश्व स्तरीय प्रसारण !

महिला प्रीमियर :एयर इंडिया की मीनाक्षी नें भरी उड़ान !

04/12/2017 -

सूरत ! में आज नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में  हुए मुकाबलों के बाद अंक तालिका के समीकरण कुछ यूं बदले की अचानक खिताब की दावेदारी कल तक सबसे संभावित खिलाड़ी पदमिनी राऊत ,नंधिधा पीवी और सौम्या स्वामीनाथन से हटकर एयर इंडिया की अनुभवी खिलाड़ी मीनाक्षी सुब्बारमन के पास आ गयी है । एयर इंडिया की मीनाक्षी नें आज तेजी से आगे बढ़ती नंधिधा को पराजित कर अपने पहले खिताब की संभावित उड़ान भर ली है ऐसा कहने के पीछे एक कारण उनका अगला मुक़ाबला भी है जो की सबसे खराब लय से जूझ रही किरण मनीषा मोहंती से है । एक और परिणाम अगले दो राउंड में मायने रखेगा वह है कल होने वाला भक्ति कुलकर्णी और पदमिनी राऊत का मुक़ाबला । अब जबकि अंतिम दो राउंड बचे है हारने वाले खिलाड़ी स्वयम ही इस ख़िताबी दौड़ से बाहर हो जाएंगे और "जो जीतेगा वही होगा सिकंदर "

लंदन क्लासिक 02 :सिर्फ ड्रॉ! आज कार्लसन V/S आनंद !

04/12/2017 -

लंदन चैस क्लासिक का राउंड 2 भी शांतिपूर्ण रहा और कोई भी मैच में हार जीत का परिणाम सामने नहीं आया । राउंड 2 में आनंद नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स से ड्रॉ खेला । खैर मैच की खास बात रही की ब्रिटेन में भारत के उच्चायुंक्त और दूतावास प्रमुख माननीय वाईके सिन्हा नें आनंद और एडम्स के मैच की पहली चाल चलकर खेल का शुभारंभ किया । इस मौके पर आनंद की आंखो में गर्व की अनुभूति साफ देखी जा सकती थी । हालांकि की खेल की बात करे तो आनंद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और हमेशा से मजबूत खिलाड़ी माने जाते रहे एडम्स नें उन्हे कोई भी ऐसा मौका नहीं दिया जिससे वह बढ़त बना सके और मोहरो की अदला बदली के बीच मैच बराबरी पर छूटा । खैर आज आनंद काले मोहरो से जब मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला खेलेंगे और विश्व भर के प्रसंशकों की निगाहे इसी पर लगी होंगी !पढे यह लेख 

महिला प्रीमियर : पदमिनी और नंधिधा सयुंक्त बढ़त पर

03/12/2017 -

बस तीन राउंड और बाकी है फिर पता लग जाएगा  की वर्ष 2017 की महिला राष्ट्रीय चैम्पियन का ताज किसके सिर जाकर सजेगा । फिलहाल तो पदमिनी आठ राउंड के बाद भी सबसे मजबूत दावेदार नजर तो आती है पर अंतिम तीन राउंड में उन्हे और बेहतर खेल दिखाना होगा । अभी तक कोई भी खिलाड़ी पूरी स्थिरता से इस टूर्नामेंट में खेलता नजर नहीं आया है और सभी नें कभी जीत तो कभी हार सामना किया हालांकि महाराष्ट्र की युवा प्रतिभा श्रष्ठि पांडे को आज भी कोई राहत नहीं मिली और उन्हे पदमिनी के हाथो पराजय का सामना करना ,नंधिधा आज किरण मनीषा से जीतने में कामयाब रही और उन्होने अपने खिताब जीतने की समभावनए बनाए रखी है , पढे यह लेख 

लंदन क्लासिक 01:आनंद का नाकामुरा से रोमांचक ड्रॉ

03/12/2017 -

वर्ष का सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट नौवाँ लंदन चैस क्लासिक का शुभारंभ हो गया है । ग्रांड चैस टूर में यह शामिल यह टूर्नामेंट ना सिर्फ विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों एक बीच जोरदार टक्कर के लिए जाना जाता है ,बल्कि यह अपने शानदार तकनीकी इंतज़ामों और खिलाड़ियों को मिलने वाली विश्व स्तरीय सुविधाओं के नजरिए की वजह से भी बेहतरीन होता है । खैर सम्हल कर खेलते सभी खिलाड़ियों नें पहला राउंड शांति पूर्वक खेला । आनंद नें काले मोहरो से खेलते हुए नाकामुरा की ओपनिंग की बढ़त का उन्हे कोई फायदा नहीं लेने दिया और एक समय तो वह बेहतर स्थिति में भी पहुँच गए थे पर खेल इतना आसान नहीं था और काफी उतार चढ़ाव के समय जब दर्शको के नजरिए से खेल रोमांचक हो रहा था दोनों खिलाड़ियों नें खतरा मोल ना लेते हुए खेल को ड्रॉ करना बेहतर समझा । राउंड 2 में आनंद अपने पुराने प्रतिद्वंदी माइकल एडम्स से खेलते नजर आएंगे । 

इतिहास एक नजर ! भारतीय महिला शतरंज !!

02/12/2017 -

भारतीय महिला शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत वर्ष 1974 में हुई थी और इसके शुरुआती दौर में इसके स्तर और भारतीय पुरुष शतरंज के स्तर में कोई बड़ा अंतर नजर नहीं आता पर समय बीतने के साथ पुरुष शतरंज विश्वानाथन आनंद के पदार्पण से एक  नए दौर में प्रवेश कर गया । शुरुमहिला शतरंज में शुरूआती दौर में खादिलकर बहनो नें एक समय तक भारतीय महिला शतरंज में अपना दबदबा रखा और उसके बाद भाग्यश्री थिप्से और अनुपमा गोखले नें शतरंज के साथ साथ देश के सर्वोच्च पुरुष्कार जैसे पद्म श्री से लेकर अर्जुन अवार्ड भी हासिल किए । फिर विजयालक्ष्मी नें पुरुष शतरंज के मुकाबलो में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया । समय बीतने के साथ भारत को कोनेरु हम्पी ,हारिका और तनिया जैसे खिलाड़ी तो मिले पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इनकी प्रतिभागिता कम ही देखने को मिली खैर फिलहाल चल रही नेशनल चैंपियनशिप में दो खिलाड़ी पदमिनी राऊत और मैरी गोम्स तीन बार राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है और पदमिनी नें पिछली तीन बार की विजेता है और देखना होगा क्या वह अपना लगातार चौंथा खिताब लेने का सपना पूरा कर पाती है !

क्या पदमिनी फिर बनेंगी नेशनल चैम्पियन !

01/12/2017 -

सूरत में चल रही 44वीं  नेशनल महिला प्रीमियर शतरंज स्पर्धा में प्रतियोगिता नें अपना आधा पड़ाव पार कर लिया है और 11 राउंड के इस मुक़ाबले में 6 राउंड के बाद वर्तमान  राष्ट्रीय चैम्पियन पदमिनी राऊत  लगातार अपने चौंथे राष्ट्रीय खिताब की ओर बढ़ती नजर आ रही है । उन्होने इससे पहले 2014 में सांगली में ,2015 में कोलकाता में और 2016 में नई दिल्ली में यह खिताब अपने नाम करते हुए ख़िताबी हेट्रिक पहले ही पूरी कर की थी । लगातार खिताब जीतने के मामले में  एस विजयालक्ष्मी (5) सबसे आगे है जबकि रोहनी खादिलकर (3) और मेरी गोम्स (3) की बराबरी वह पहले ही कर चुकी है । खैर छठे राउंड में छह में से पाँच मैच के परिणाम जीत और हार के रूप में सामने आए जबकि सिर्फ एक मैच अनिर्णीत रहा । पिछले राउंड में  खेल भावना से सबका दिल जीतने वाली सौम्या स्वामीनाथन नें आज मैच जीतते हुए वापसी की राह पकड़ी तो युवा समृद्धा नें अपनी पहली जीत दर्ज की पढे यह लेख !

"युवा पीढ़ी को नशे से बचाने शतरंज है उपाय "- अभिजय

30/11/2017 -

"किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार ,किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार ,किसी के वास्ते हो तेरे दिल मे प्यार ,जीना इसी को नाम है " यह पंक्तियाँ पंजाब केसरी समूह के युवा निर्देशक अभिजय चोपड़ा के लिए जैसे एक सच्ची बात सी लगती है । जब पंजाब आतंकवाद से घिर गया था उस दौर में दो प्रमुख सदस्यों की शहादत देकर भी पंजाब केसरी समूह सच और मानवता का पक्षधर बना रहा और जरूरतमंदो और शहीदों के लिए काम करता रहा । और आज इसी समूह के युवा निर्देशक नें पंजाब को ड्रग्स से बचाने के लिए शतरंज खेल को माध्यम के रूप मे चुना है  वह मानते है की शतरंज की एकाग्रता के जरिये वह युवाओं को नशे का आदि बनने से रोक सकते है । पंजाब केसरी पहला राष्ट्रीय समाचार पत्र है जिसमें खेल पेज पर शतरंज की खबरों को प्रमुखता से स्थान दिया जाता है । साथ ही अब हर माह पंजाब केसरी शतरंज चैंपियनशिप का अनोखा आयोजन अपनी निशुल्क प्रवेश के लिए खासा चर्चा में बना हुआ है और प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहा है । तो आइये मिलते है एक ऐसी शख्सियत से जो भारत को शतरंज का सुपर पावर बने देखना चाहते है । 

Contact Us