विश्व यूथ ओलंपियाड -भारत की अच्छी शुरुआत
11/12/2017 -जी हाँ इंतजार खत्म हुआ और भारत के अहमदाबाद में विश्व यूथ शतरंज ओलंपियाड का भव्य शुभारंभ हो गया है । भारतीय संस्कृति के साथ साथ भारत में जन्म लिए इस खेल शतरंज के प्रतीक असल हाथी घोड़े और ऊंट की मौजूदगी में दुनिया की 25 देशो से आए दलो का स्वागत भव्य अंदाज में किया गया । भारतीय गीत संगीत और नृत्य के स्वरमयी माहौल में हुए उदघाटन समारोह नें सबका मन मोह लिया । खैर इसके साथ खिताब की दावेदार भारतीय ए टीम ( इंडिया ग्रीन ) नें बांग्लादेश पर एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला , भारत बी ( इंडिया रेड ) नें ऑस्ट्रेलिया को तो भारत सी ( इंडिया ब्लू ) नें थाई लैंड पर आसान जीत दर्ज की और अपना खाता खोला । देखना होगा आर्यन चोपड़ा और आर प्रग्गानंधा जैसे खिलाड़ियों से सजी यह टीम कैसा खेल दिखाती है । पढे यह लेख

