महिला प्रीमियर :मैच हारकर भी सौम्या नें जीता दिल !!
30/11/2017 -सूरत में चल रही भारत की 44वी राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 5 में हुए मुक़ाबले अब तक के सबसे रोमांचक मुक़ाबले साबित हुए और परिणामों नें अंक तालिका में काफी परिवर्तन किए खैर बात कर उस घटना की जिसने आज जीत हार से परे खेल भावना को बेहतरीन से सभी का दिल जीत लिया और यह कारनामा किया पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन नें वह भले ही मैच हार गयी पर उनकी खेल भावना की दी गयी मिशाल आने वाले समय में लोग अवश्य याद रखेंगे ।कई चौंकाने वाले परिणामों के बीच अब पदमिनी राऊत सिर्फ अकेले सबसे आगे नहीं रह गयी है उनके साथ अब नंधिधा पीवी ,मीनाक्षी सुब्रमण्यम भी सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गयी है । मीनाक्षी सुब्रमण्यम की कॉमन वैल्थ विजेता स्वाति घाटे पर जीत भी चोंकाने वाली थी । खैर आज अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही बंगाल की समृद्धा और महाराष्ट्र की श्रष्ठि आधा अंक बनाने मे कामयाब रही । पढे यह लेख ।

