महिला प्रीमियर :मैच हारकर भी सौम्या नें जीता दिल !!

30/11/2017 -

सूरत में चल रही भारत की 44वी राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 5 में हुए मुक़ाबले अब तक के सबसे रोमांचक मुक़ाबले साबित हुए और परिणामों नें अंक तालिका में काफी परिवर्तन किए खैर बात कर उस घटना की जिसने आज जीत हार से परे खेल भावना को बेहतरीन से सभी का दिल जीत लिया और यह कारनामा किया पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन नें वह भले ही मैच हार गयी पर उनकी खेल भावना की दी गयी मिशाल आने वाले समय में लोग अवश्य याद रखेंगे ।कई चौंकाने वाले परिणामों के बीच अब पदमिनी राऊत सिर्फ अकेले सबसे आगे नहीं रह गयी है उनके साथ अब नंधिधा पीवी ,मीनाक्षी सुब्रमण्यम भी सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गयी है । मीनाक्षी सुब्रमण्यम की कॉमन वैल्थ विजेता स्वाति घाटे पर जीत भी चोंकाने वाली थी । खैर आज अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही बंगाल की समृद्धा और महाराष्ट्र की श्रष्ठि आधा अंक बनाने मे कामयाब रही । पढे यह लेख । 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

विश्व जूनियर - आर्यन को स्वर्ण ,अरविंद को कांस्य पदक

29/11/2017 -

तर्विसियों ,इटली में सम्पन्न हुई विश्व जूनियर स्पर्धा नें नौ साल बाद एक बार फिर इतिहास को दोहराया और नॉर्वे के आर्यन तारी के विश्व विजेता बनते ही ऐसा दूसरी बार हुआ जब मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व जूनियर चैम्पियन एक ही देश से है । देखा जाए तो आर्यन इस खिताब के दावेदार भी थे और एक बार बढ़त बनाने के बाद उनके खेल में निरंतरता बनी रही और उन्होने दबाव के क्षणो में संतुलित सोच और समझ का परिचय दिया । भारत के प्रग्गानंधा अंतिम राउंड जीतकर खिताब पर कब्जा जमा सकते थे पर शायद समय के गर्त में अभी कुछ और छुपा हुआ है जो भी हो सही मायनों में इस विश्व चैंपियनशिप नें उन्हे एक परिपक्वता तो दी ही है । अरविंद के बारे में क्या कहे जिस अंदाज में पहला मैच हारकर उन्होने वापसी की और अंतिम तीन मैच में सीधी जीत से कांस्य पदक जीत लिया वह उनकी असीम प्रतिभा का परिचायक है । मुरली कार्तिकेयन भी शीर्ष  10 में जगह बनाने में कामयाब रहे । पढे यह लेख 

44वी महिला प्रीमियर - पदमिनी दौड़ी आगल !!

28/11/2017 -

भारत की 44वी नेशनल महिला शतरंज चैंपियनशिप की  विजेता की तलाश सूरत के संतुलित तापमान में धीरे धीरे आगे बढ़ रही है । चार राउंड के बाद भारत की सबसे प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों में से एक पीएसपीबी की पदमिनी राऊत नें आज किरण मनीषा मोहंती पर एक आसान जीत दर्ज की और अपराजित रहते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है और देखना होगा की यह खिताब इस बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत सकेंगी या नहीं खैर आज सौम्या स्वामीनाथन नें भी एक आसान जीत दर्ज की तो नंधिधा के प्यादे से कॉमन वैल्थ विजेता स्वाति घाटे के राजा को मात का सामना करना पड़ा । तो एयर इंडिया की भक्ति कुलकर्णी नें पीएसपीबी की मेरी गोम्स को हार का स्वाद चखाया । आज साक्षी चित्लांगे और मीनाक्षी सुब्रमण्यम नें भी जीत दर्ज की । कुल 12 महिला खिलाड़ियों के बीच 11 राउंड का यह मुक़ाबला 6 दिसंबर तक खेला जाएगा !

विश्व जूनियर चैंपियनशिप : छा गए हमारे प्रग्गानंधा !!

22/11/2017 -

एक लेखक या खेल समीक्षक होने के नाते आप नयी प्रतिभा को देखकर उनकी काबलियत और मेहनत को देखकर एक अंदाजा लगाते है और उसके बारे में लिखते है पर मुझे लगता है "प्रग्गानंधा" के बारे में हम जो अंदाजा लगाते है वह उस भी बड़े खिलाड़ी बन कर सामने आ  रहे है । वह हमारी सोच से भी बेहतर करने का दमखम रखते है मुझे गर्व होता है भारत का यह नन्हा उस्ताद धीरे धीरे नन्हा सम्राट बनने की ओर अग्रसर है और आज उन्होने विश्व जूनियर की खिताब की ओर एक और कदम उठाते हुए अपना पहला ग्रांड मास्टर नोर्म भी हासिल कर लिया आज शाम जब वह नॉर्वे के आर्यन तारी से टकराएँगे तो एकाएक मुझे नॉर्वे के कार्लसन और भारत के विश्वनाथन आनंद के बीच की विश्व चैंपियनशिप याद आ रही है और इस बार दुनिया की नजरे नन्हें प्रग्गानंधा के खेल पर लगी है क्या वह यह मुक़ाबला जीतेंगे पढे यह लेख !!

विश्व जूनियर - क्या प्रग्गानंधा जीत सकते थे ?

21/11/2017 -

इटली मे चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप में सातवा राउंड कोई खास बदलाव नहीं लाया और अधिकतर खिलाड़ी सुरक्षित सोच के साथ आगे बढ़ते नजर आए और यूं कहें की एक दूसरे की गलती का इंतजार करते नजर आए । खैर भारत के 12 वर्षीय नन्हें उस्ताद इस प्रतियोगिता से सही मायनों में अब एक अनुभवी खिलाड़ी की सोच में ढलते नजर आ रहे है और वह विश्व जूनियर का खिताब जीते या ना जीते अब उनका सुनहरा भविष्य साफ दिखाई दे रहा है । राउंड 7 के मुक़ाबले में वह पहले खराब स्थिति में थे और बाद में वह बेहतर स्थिति में आ गए पर उन्होने सुरक्षित खेलने का चुनाव किया खैर वह अभी भी 5.5 अंक के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे चल रहे है । अरविंद चितांबरम ,मुरली कार्तिकेयन और शार्दूल गागरे भी  5 अंक के साथ उम्मीद कायम रखे हुए है तो बालिका वर्ग में वैशाली और आकांक्षा को अब जीत की दरकार है । पढे यह लेख ..

विश्व जूनियर चैंपियनशिप : प्रग्गानंधा से उम्मीद कायम !

20/11/2017 -

इटली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में एक दिन के विश्राम के बाद का दिन भारत के लिहाज से बेहतर ही कहा जाएगा । 12 साल प्रग्गानंधा  नें भारत से लेकर दुनिया भर की नजरे को अपने उपर आकर्षित किया हुआ है और छह राउंड के बाद वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है और ऐसे में एक बड़ी जीत उन्हे खिताब के करीब ले जाएगी और देखना होगा की वह अंतिम पाँच राउंड में कैसा खेल दिखाते है । खैर उनके अलावा अरविंद चितांबरम  ,मुरली कार्तिकेयन ,शार्दूल गागरे 4.5 अंको के साथ अभी भी खिताब  और पदक की दौड़ में शामिल है तो बालिकाओं में आकांक्षा और वैशाली के हो भारत की दो प्रमुख उम्मीद है । 

प्रग्गानंधा !! नाम तो सुना ही होगा !!

18/11/2017 -

शतरंज का जन्म भारत में हुआ था पर 1987 के पहले  भारत का इस खेल में विश्व स्तर पर कोई खास स्थान नहीं था तब  विश्वनाथन आनंद के विश्व जूनियर बनने के सफर से दरअसल सही मायने में भारत का शतरंज में सफर शुरू हुआ था । उस समय जब इस खेल को समझने वाला या इसमें महारत रखने वाला भी भारत में कोई ना था । भारत में आनंद की जीत इस खेल के लिए एक संजीविनी बूटी साबित हुई ,और आज उसका परिणाम कुछ यूं सामने आ रहा है की आज 30 साल बाद भारत के 12 वर्षीय प्रग्गानंधा के प्रदर्शन से विश्वभर की नजरे भारत की इस आश्चर्यचकित करती प्रतिभा पर आ टिकी है । और सारी शतरंज की दुनिया बस एक ही सवाल कर रही है क्या यह बालक दुनिया का सबसे कम उम्र का ग्रांड मास्टर बन जाएगा ?क्या यह बालक दुनिया का सबसे कम उम्र का विश्व जूनियर चैम्पियन बन जाएगा ?और क्या यह आने वाले विश्व चैम्पियन के कदमों की आहट है ?  पढे यह लेख !

विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2017 - अभी तो ये आरंभ है !

15/11/2017 -

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में पहले दो राउंड भारत के लिए कुछ एक परिणामो को छोड़कर अच्छे ही रहे है । बालक वर्ग में सुनील नारायनन ,मुरली कार्तिकेयन ,प्रग्गानंधा और हर्षा भारतकोठी तो बालिका वर्ग में आर वैशाली नें अपेक्षानुसार अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । अरविंद चितांबरम का पहले राउंड में हारना भारत के लिए एक बड़ा झटका था तो दूसरे राउंड में उन्होने जीतकर वापसी की राह पकड़ ली है । कुमार गौरव नें जीत और सिद्धान्त मोहपात्रा नें शीर्ष खिलाड़ियों से ड्रॉ करते हुए अच्छी शुरुआत की पर अगले ही राउंड में उन्हे हार का सामना करना पड़ा मतलब साफ है यहाँ आपको लगातार बेहतर खेल दिखाना होगा । बालिका वर्ग में  आकांक्षा हगावाने  और अर्पिता मुखर्जी भी एक जीत और एक ड्रॉ के साथ सही राह में है । पढे यह लेख ।  

विश्व जूनियर चैंपियनशिप :भारत की युवा उम्मीद !!

12/11/2017 -

27 ग्रांड मास्टर ,43 इंटरनेशनल मास्टर , 30 फीडे मास्टर और 61 देश के खिलाड़ी , यह दुनिया के सबसे कठिन जूनियर स्पर्धा के आंकड़े है । जी हाँ कभी जिस टूर्नामेंट को जीतकर विश्वनाथन आनंद ग्रांड मास्टर बने थे उसी विश्व जूनियर शतरंज स्पर्धा के 56वें संस्करण का आगाज इटली के तर्विसियों में होने जा रहा है । भारत जी उम्मीद इस बार उन युवा कंधो पर टिकी है जो प्रतिभावान तो है ही साथ ही मेहनत के भी धनी है । भारत की नजरे सुनील नारायनन ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन पर टिकी रहेगी साथ ही ,आर वैशाली और आकांक्षा भी यह खिताब भारत ल सकती है , विश्वानाथन आनंद ,पेंटाला हरीकृष्णा ,कोनेरु हम्पी ।अभिजीत गुप्ता ,हरिका द्रोणावल्ली ,सौम्या स्वामीनाथन की इस सूची में क्या कोई और नाम जुडने को तैयार है । पढे यह लेख 

अनुपम और कदम बने नेशनल अंडर 9 चैम्पियन

12/11/2017 -

अगर आपको आने वाले भारतीय खिलाड़ियों की क्षमताओं का अंदाजा लगाना है तो आपको एक बार अभी अभी गुरुग्राम ,हरयाणा में हुए नेशनल अंडर 9 शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम राउंड पर नजर डालनी चाहिए जहां पर टाईब्रेक के नियम डाइरैक्ट इन काउंटर ( व्यक्तिगत मैच में जीत ) के नियम से अंतिम राउंड में दो रोमांचक मुक़ाबले हुए जहां एक अंक की बढ़त पर चल रहे खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और जीतने वाले खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए  ! मतलब साफ है एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है जो आक्रामक तो है ही दबाव के क्षणो में अपना बेहतर करना भी जानती है । बालक वर्ग में महाराष्ट्र के ओम कदम मनीष तो बालिका वर्ग में  केरला की अनुपम एम श्रीकुमार नें नेशनल अंडर 9 चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया । पढे यह लेख 

ललित बाबू राष्ट्रीय शतरंज विजेता ,अरविंद उपविजेता !

11/11/2017 -

जब मैच सदियों से भारत का सुनहरा इतिहास समेटे पटना में आयोजित हुआ था तो फिर यह साधारण हो भी नहीं सकता था।  पटना खेली गयी 55वी खादी इंडिया राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज  नें आखिरकार भारत को उसका नया राष्ट्रीय विजेता दे दिया । रोहित ललित बाबू राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले भारत के 25वे खिलाड़ी बन गए साथ ही यह ललित का पहला राष्ट्रीय खिताब है । युवा अरविंद दबाव और आज जीतने के प्रयास के बीच तालमेल नहीं बैठा पाये और पराजित हो गए और दूसरे स्थान पर रहे पर उनकी प्रतिभा भारत के लिए अच्छा संकेत है । पूर्व दो बार के विजेता मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । तो आज अंतत: हिमांशु शर्मा नें जीत के साथ इस मुश्किल प्रतियोगिता को अलविदा कहा । अभूतपूर्व इंतज़ामों और खेल के शानदार माहौल के साथ पटना और बिहार के मेजबानी की सबने प्रशंसा की । अगली नेशनल चैंपियनशिप का इंतजार अब एक वर्ष करना ही होगा! पढे यह लेख 

नेशनल प्रीमियर R12 - ललित या अरविंद ? कौन होगा विजेता !

09/11/2017 -

और आखिरकार वह समय आ ही गया जब हमें मिलेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय शतरंज विजेता 2017 । पटना में कल इतिहास बनने का समय आ गया है अब देखना होगा कौन अपना नाम स्वर्णिम अक्षरो से दर्ज कराता है तो कौन रजत की शोभा बढ़ाता है । कौन होगा विजेता ललित बाबू या अरविंद चितांबरम पर देखा जाये तो दोनों नें अब तक अपने प्रदर्शन से यह दिखा दिया है की वह इस ताज के लायक तो है और कल के अंतिम मुक़ाबले में कौन अपनी श्रेष्ठता दिखा पाता है यह बात भारत का नया राष्ट्रीय विजेता तय करेगी । खैर आज ललित नें सुनील नारायनन पर जोरदार जीत से तो अरविंद नें हिमांशु शर्मा को पराजित कर अपनी उम्मीदे कायम रखी है । तो कल कौन जीतेगा बाजी और बनेगा भारत का नवीन राष्ट्रीय विजेता !! पढे और सुने यह लेख !

नेशनल प्रीमियर R11 :रोमांचक हुई खिताब की दौड़

09/11/2017 -

पटना ,बिहार में  चल रही नेशनल प्रीमियर चैंपियनशिप में आज के परिणामो नें यह बात तो साफ कर दी है की अंतिम राउंड के होने तक शायद यह अंदाजा लगाना मुश्किल होगा की खिताब कौन जीतेगा ! राउंड 11 के मुकाबलों के बाद वैसे तो ललित बाबू सबसे आगे चल रहे है और अरविंद टाईब्रेक में उनसे ठीक पीछे है पर अगले दो राउंड में रोहित के मुक़ाबले जहां थोड़ा मुश्किल नजर आते है तो वही अरविंद के थोड़े आसान । सुनील ,मुरली और अर्घ्यदीप में से कोई भी 2 में से 2 मुक़ाबले जीतकर नए समीकरण बना सकता है । खैर राउंड 11 में देबाशीष नें लक्ष्मण को ,अभिजीत कुंटे नें हिमांशु शर्मा को ,अरविंद नें श्याम निखिल को पराजित कर जीत दर्ज की । इसी लेख में देखे की कैसे मना नितिन का जन्मदिन ,धर्मेंद्र कुमार जी से खास बातचीत और सुने पूरा विश्लेषण भी !

नेशनल प्रीमियर R10 -ललित का विजयरथ क्या दीपन रोकेंगे !

08/11/2017 -

बिहार की राजधानी पटना पर अब भारत वर्ष के शतरंज खिलाड़ियों की नजरे टिकी हुई है और हर कोई जानना चाहता है की कौन जीतेगा 55वी राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज प्रतियोगिता का खिताब । खैर बात करे राउंड 10 की तो रोहित ललित बाबू खिताब की दौड़ मे सबसे आगे निकल गए है और अब सवाल यह है की क्या वह इस दौड़ मे सबसे आगे यूं ही बने रहेंगे आज उनका मुक़ाबला 11वे राउंड में होगा वापसी करने में माहिर दीपन चक्रवर्ती से और क्या होगा आज के मुक़ाबले में क्या एक और जीत उन्हे खिताब के करीब ले जाएगी या फिर दीपन अब भी अपना रास्ता बना सकते है  क्यूंकी अगर दीपन को खिताब जीतना है तो उन्हे अपने सभी तीनों राउंड जीतने होंगे क्या ये हो पाएगा । खैर इन सबके बीच शतरंज प्रेमी हिमांशु के खराब लय से चिंतित है क्यूंकी उन्हे छठी हार का सामना करना पड़ा और लक्ष्मण नें एक और जीत दर्ज की पढे यह लेख 

नेशनल प्रीमियर-R-9-ललित के कमाल से अरविंद बेहाल

06/11/2017 -

शतरंज के खेल में बाजी कब पलट जाए आप कह नहीं सकते एक गलत चाल और परिणाम का बदल जाना और हर शतरंज खिलाड़ी के जीवन में यह कई बार होता है । पटना में आज का दिन पाँच जीत के साथ नए समीकरण लेकर आया सबसे आगे चल रहे खिताब के दावेदार अरविंद चितांबरम के लिए आज कुछ भी सही नहीं हुआ और उनकी ओपनिंग की एक भूल नें  ललित के लिए एक आसान जीत दर्ज करने का मौका दे दिया । इसके साथ ही अब ललित टाईब्रेक में अरविंद से आगे हो गए है । खैर आज दीपन नें स्वप्निल को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो मुरली से हारकर हिमांशु को पाँचवी हार का सामना करना पड़ा । अनुभवी अभिजीत कुंटे को आज एस नितिन नें हार का स्वाद चखाया तो सुनील नें सम्मेद को पराजित किया । अब जब सिर्फ चार राउंड बाकी है कौन अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है पढे यह लेख । 

Contact Us