विश्व चैंपियनशिप :सेमी फ़ाइनल : सीधा प्रसारण
24/02/2017 -अंधेरा छट गया है हरिका की जीत नें हिसाब बराबर कर दिया है दबाव अब चीन की तान पर है ,हरिका ने तो अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया और अब परिणाम उनके पसंदीदा टाई ब्रेक पर निर्भर है पर क्या तान अपनी हार आसानी से पचा पाएँगी देखना होगा पर एक बात तो तय है भारतीय महिला शतरंज के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा मुक़ाबला आज खेला जाएगा क्या हरिका इसे जीतकर महामुकाबले मे प्रवेश करेंगी दीजिये भारत की बेटी हरिका को अपना समर्थन बता दीजिये दुनिया की एक हिंदुस्तानी विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल मे पहुँचने को तैयार है !देखे सीधा प्रसारण देखे यहाँ शाम 5 बजे से ..