नेशनल प्रीमियर-R-9-ललित के कमाल से अरविंद बेहाल
06/11/2017 -शतरंज के खेल में बाजी कब पलट जाए आप कह नहीं सकते एक गलत चाल और परिणाम का बदल जाना और हर शतरंज खिलाड़ी के जीवन में यह कई बार होता है । पटना में आज का दिन पाँच जीत के साथ नए समीकरण लेकर आया सबसे आगे चल रहे खिताब के दावेदार अरविंद चितांबरम के लिए आज कुछ भी सही नहीं हुआ और उनकी ओपनिंग की एक भूल नें ललित के लिए एक आसान जीत दर्ज करने का मौका दे दिया । इसके साथ ही अब ललित टाईब्रेक में अरविंद से आगे हो गए है । खैर आज दीपन नें स्वप्निल को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो मुरली से हारकर हिमांशु को पाँचवी हार का सामना करना पड़ा । अनुभवी अभिजीत कुंटे को आज एस नितिन नें हार का स्वाद चखाया तो सुनील नें सम्मेद को पराजित किया । अब जब सिर्फ चार राउंड बाकी है कौन अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है पढे यह लेख ।

