नेशनल प्रीमियर-R-9-ललित के कमाल से अरविंद बेहाल

06/11/2017 -

शतरंज के खेल में बाजी कब पलट जाए आप कह नहीं सकते एक गलत चाल और परिणाम का बदल जाना और हर शतरंज खिलाड़ी के जीवन में यह कई बार होता है । पटना में आज का दिन पाँच जीत के साथ नए समीकरण लेकर आया सबसे आगे चल रहे खिताब के दावेदार अरविंद चितांबरम के लिए आज कुछ भी सही नहीं हुआ और उनकी ओपनिंग की एक भूल नें  ललित के लिए एक आसान जीत दर्ज करने का मौका दे दिया । इसके साथ ही अब ललित टाईब्रेक में अरविंद से आगे हो गए है । खैर आज दीपन नें स्वप्निल को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो मुरली से हारकर हिमांशु को पाँचवी हार का सामना करना पड़ा । अनुभवी अभिजीत कुंटे को आज एस नितिन नें हार का स्वाद चखाया तो सुनील नें सम्मेद को पराजित किया । अब जब सिर्फ चार राउंड बाकी है कौन अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करता है पढे यह लेख । 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

नेशनल प्रीमियर-R-8 -अरविंद के कदम खिताब की ओर

05/11/2017 -

पटना में वैसे तो मौसम तेजी से बदल रहा है और तापमान  धीरे धीरे नीचे की ओर जा रहा है पर खादी इंडिया नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में अब खेल का तापमान तेजी से बढ़ रहा है । आज आठवा राउंड युवा ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम के नाम रहा जिन्होने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रांड मास्टर सुनील नारायनन पर जोरदार जीत के सहारे अपने कदम बेहद मजबूती से खिताब की ओर बढ़ा दिये है अब अगले राउंड में वह रोहित ललित बाबू से मुक़ाबला खेलेंगे । खैर आज मुरली कार्तिकेयन को पराजित का श्याम निखिल नें सभी को चौंका दिया । अर्घ्यदीप नें बुरे लय में चल रहे हिमांशु को पराजित किया तो दीपन नें सम्मेद पर आसान जीत दर्ज की । बाकी तीन मैच बराबरी पर छूटे । अब  जबकि सिर्फ 5 राउंड बाकी है देखना होगा की कौन कितना ज़ोर लगाता है !इन सबके बीच आज फिर आप पूरे मैच का विवरण आप सुन भी सकते है । पढे यह लेख 

नेशनल प्रीमियर-R-7-विश्राम के बाद :जमकर हुए प्रहार

04/11/2017 -

पटना में शानदार मेहमान नवाजी और खेल के लिए किए गए बेहतरीन इंतज़ामों के बीच  खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में एक दिन के विश्राम के बाद मैच अब अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ चला है । आज स्वप्निल ,रोहित ,अर्घ्यदीप ,देबाशीष नई ऊर्जा से भरे नजर आए और जीत की राह में लौटे तो तीन हार के बाद दीपन आज खुश नजर आए और अरविंद को ड्रॉ में रोकने में सफल रहे जबकि हिमांशु ,सम्मेद और लक्ष्मण के लिए श्याम निखिल के लिए यह दौर एक और हार लेकर आया । हिमांशु शर्मा के लिए यह तो जैसे लय पकड़ना मुश्किल होता जा रहा है फिर भी उनके जैसे खिलाड़ी कभी भी वापसी करने की क्षमता रखते है । अब जबकि सिर्फ 6 मैच खेले जाने बाकी है ऐसे में खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती ,उनकी शारीरिक मजबूती और खेल की तैयारी के साथ साथ उनकी दबाव में वापसी की क्षमता उन्हे आगे ले जाएगी । पढे और सुने यह लेख । 

नेशनल U- 9 :जालंधर के विदित नें किया उलटफेर

03/11/2017 -

भारत में अब शतरंज में प्रतिभाए अब सिर्फ दक्षिण भारत से ही नहीं आ रही अब धीरे धीरे शतरंज में हमेशा काफी पीछे रहे राज्य जैसे मध्य प्रदेश ,बिहार ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब ,आसाम जैसे राज्यो से भी खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे है ,तकनीक की मदद से अब ज्ञान सिर्फ एक खास वर्ग या भाषा से बंधा हुआ नहीं रह गया है और निश्चित तौर पर इस सफलता के लिए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ नें भी काबिले तारीफ काम किया है । ताजा उदाहरण नेशनल अंडर 9 का है जहां जालंधर के कक्षा 4 में पढ़ने वाले विदित जैन नें टॉप सीड तमिलनाडू के इलाम्पार्थी को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया । चेसबेस इंडिया भारत में हर राज्य में शतरंज के विकास को आगे ले जाने को संकल्प ले कार्य करता रहेगा । पढे यह लघु लेख । 

नेशनल प्रीमियर-R-6 -अरविंद निकले सबसे आगे !

02/11/2017 -

पटना में चल रही खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर शतरंज स्पर्धा नें आज अपना आधा पड़ाव पार कर लिया और कल के विश्राम के बाद जब खिलाड़ी वापस लौटेंगे तो उनके पास अपनी पिछली हार -जीत को भूलकर आगे बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती होगी । खैर आज युवा अरविंद चितांबरम नें लगातार दूसरे मैच में अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए हाथी के एंडगेम में एक और शानदार जीत के सहारे एकल बढ़त हासिल कर ली है । वही दूसरी और गत विजेता मुरली कार्तिकेयन नें आक्रमक खेल के साथ रोहित ललित बाबू को हार का स्वाद चखाया बाकी अन्य 5 मैच ड्रॉ रहे । इस बीच चेसबेस इंडिया की टीम सागर शाह और अमृता मोकल जा पहुंचे है पटना और आपके लिए भेज रहे है विश्व स्तरीय कवरेज पढे यह लेख और आनंद उठाए शानदार तस्वीरों और विडियो का !

नेशनल प्रीमियर-R-5 : उलटफेर अभिजीत कुंटे हारे

01/11/2017 -

पटना में  खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप के पांचवे राउंड में एक बार फिर जोरदार मुक़ाबले देखने को मिले आज तीन मैच में जीत हार देखने को मिली  जबकि चार मैच बराबरी पर समाप्त हुए । आज के दिन की सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र के युवा सम्मेद शेटे के हाथो महाराष्ट्र ही नहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी अभिजीत कुंटे की हार रही । साथ ही आज अरविंद चितांबरम नें शानदार एंड गेम में स्वप्निल धोपाड़े को हार का स्वाद चखाया तो एक अन्य मुक़ाबले में आर आर लक्ष्मण नें दीपन के खाते में लगातार तीसरी जीत दर्ज की ,सुनील नारायण आची स्थिति को मुरली के खिलाफ जीत में नहीं बदल सके और मैच बराबरी पर छूटा जबकि शेष अन्य मैच भी ड्रॉ रहे । आज हम आपके लिए लाये है मैच के विश्लेषण हिन्दी में एक खास तरह के फीचर के साथ तो अब आप ना सिर्फ पढ़ सकते है बल्कि मैच का हाल सुन भी सकते है । पढे यह लेख और अपने सुझाव हमें भेजे । 

नेशनल प्रीमियर R-4 - अब आया खेल का मजा !

31/10/2017 -

पटना में आज खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर चैस चैंपियनशिप में अब तक का सबसे आक्रामक परिणामों वाला दिन साबित हुआ और अब तक के पहले तीन दिनो के ठीक उलट आज पाँच परिणाम देखने को मिले जबकि सिर्फ दो मुक़ाबले बराबरी पर छूटे  । कारण साफ है खिलाड़ी पहले तीन दिनो के अभ्यास के बाद अपनी लय पकड़ चुके है और जैसे -जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा देखना होगा की कौन मानसिक और शारीरिक तौर पर ज्यादा मजबूत है और कौन वापसी की क्षमता रखता है । खैर आज बड़े मैच मे दीपन चक्रवर्ती को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा तो देबाशीष के घोड़े की कुर्बानी उन पर ही भारी पड़ गयी , स्वप्निल नें रंग में लौटते हुए बेहद ही पेशेवर अंदाज नें निखिल को पराजित किया तो लक्ष्मण सम्मेद से लगभग हारा मैच जीत गए ।कल उलटफेर करने वाले अर्घ्यदीप को आज नारायण नें पराजित किया । पढे यह लेख  

नेशनल प्रीमियर R-3- अरविंद - अर्घ्यदीप की पहली जीत

30/10/2017 -

पटना में चल रही खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर चैस चैंपियनशिप में लगातार तीसरे दिन भी  सिर्फ दो परिणाम के आने का सिलसला बरकरार रहा और 5 मैच आज भी अनिर्णीत रहे । आज बड़ी खबर रही लय में चल रहे और इस वर्ष के नेशनल चैलेंजर विजेता दीपन चक्रवर्ती का अर्घ्यदीप दास से पराजित होना । दीपन की योजनाए आज असफल नजर आई जबकि अर्घ्यदीप नें आज शानदार निर्णय लिये और जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त की ओर अपने कदम बढ़ाए । दूसरी जीत अब तक के सबसे देर तक चले मैच में 95वे चालों में अरविंद चितांबरम नें आरआर लक्ष्मण को पराजित किया  फिलहाल 3 राउंड के बाद अर्घ्यदीप ,अरविंद ,रोहित और नारायण 2 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर है चल रहे है । जबकि सात  खिलाड़ी 1.5 अंक पर तो दो खिलाड़ी 1 और एक खिलाड़ी आधा अंक पर पहुंचे है । देखना होगा की धीरे धीरे कौन मजबूती से सबसे आगे निकलता है । पढे यह लेख 

21वां होगेवीन ओपन - तानिया सचदेव को तीसरा स्थान

29/10/2017 -

होगेवीन नीदरलैंड में सम्पन्न हुए 21वे होगेवीन ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2017 में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तनिया सचदेव नें शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है । इंटरनेशनल मास्टर तनिया नें प्रभावी प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट की सबसे बेहतर महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव हासिल किया । तनिया नें अपने आखिरी और निर्णायक मैच में जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन पर जीत हासिल की ।  तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम  लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा । पढे यह लेख 

नेशनल प्रीमियर R-2- जब राजा निकला घूमने !

29/10/2017 -

पटना में चल रही  नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में आज दूसरा दिन और ज्यादा रोमांचक साबित हुआ और ऐसा लगा की वाकई यहाँ सभी को अच्छे स्तर का शतरंज देखने को मिलेगा जब भारत के सभी खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हो तो हमारी नेशनल चैंपियनशिप में इन सभी का एक साथ जुटना शानदार तो होगा ही । खैर आज स्वपनिल धोपड़े उलटफेर का शिकार हो गए जब अपने राजा की लगातार बेहतर चालों के बीच वह अपने हाथी को खेल में लाने से चूक गए और अंक दे बैठे तो हिमांशु शर्मा की लगातार दूसरी हार उनके ही मजबूत पक्ष एंडगेम में मिली एसएल नारायण से मिली उन्हे यह हार उनके लिए खतरे की घंटी है क्यूकी यहाँ लय खोना अच्छा नहीं है,हालांकि वापसी करना उनकी पुरानी आदत है और देखना होगा आगे खेल कैसे बढ़ता है । इन सबसे बीच बाकी पाँच मैच ड्रॉ रहे पढे यह लेख  

नेशनल प्रीमियर-R1- दीपन के प्यादों में उलझे हिमांशु

29/10/2017 -

पटना में वर्तमान में भारत के सबसे मजबूत टूर्नामेंट 55वे  नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन ही दो निर्णायक मैच देखने को आए । 14 खिलाड़ियों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता में 10 ग्रांड मास्टर और 3 इंटरनेशनल मास्टर अपना जौहर दिखा रहे है । पहले राउंड में दीपन चक्रवर्ती और हिमांशु शर्मा के बीच जोरदार मुक़ाबला देखेने को मिला जब दीपन के रानी के तरफ के प्यादो को हिमांशु सम्हालने में कुछ यूं उलझे की मैच उनकी पकड़ से निकल गया तो रोहित नें एस नितिन पर एक सधी हुई जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । अरविंद चितांबरम एक जीत ले सकते थे पर वह ऐसा कर ना सके । और इस तरह 2 जीत और 5 ड्रॉ के साथ बुद्धिशाली लोगो की यह दिमागी जंग का आरंभ हुआ । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण आगे के मैच का 

होगेवीन - टाईब्रेक में इवांचुक और जॉर्डन रहे विजेता

27/10/2017 -

होगीवीन मैच के व्यक्तिगत मुकाबलों के खिताब उक्रेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर वेसली इवांचुक और नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें टाईब्रेक में क्रमशः चीन के वे यी और भारत के अधिबन भास्करन को 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम किए । अधिबन और जॉर्डन के बीच छठा मैच बराबरी पर छूटने से और वे यी की इवांचुक पर शानदार जीत से  क्लासिकल मुक़ाबला 3-3 पर आकर ठहर गया था और ऐसे में टाईब्रेक से विजेता को फैसला किया गया । इस परिणाम के बावजूद अधिबन के लिए प्रेरित होने के लिए आगे टाटा स्टील जैसा बड़ा टूर्नामेंट काफी है । खैर ओपन वर्ग में भारत की तनिया सचदेव नें जोरदार जीत से 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अब वह पहले टेबल पर ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन से मुक़ाबला खेलेंगी । 

हार मानना ! वो तो हमें आता ही नहीं !!

26/10/2017 -

अगर आपको मैं यह कहूँ की भास्करन अधिबन के शब्दकोश ( डिक्शनरी ) में हार मानना या असंभव जैसे शब्द नहीं है तो मेरा आपको यकीन कर लेना चाहिए क्यूंकी वाकई ऐसा ही है । अधिबन कभी हार नहीं मानते और यही बात उन्हे बेहद खास खिलाड़ी बनाती है और यह उन्होने कई मौको पर साबित भी किया है वह ना तो अपनी ओपनिंग में कोई प्रयोग करने से डरते है और ना ही हार के बाद अगला मैच पूरी जान लगाकर खेलने से हिचकते है । टाटा स्टील में वह विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी मात देने के करीब पहुँच गए थे और खैर पिछले कुछ वक्त से उन्हे रेटिंग का खासा नुकसान उठाना पड़ा है पर यकीन मानिए अधिबन का जज्बा और सोच दोनों ही उन्हे जल्द वापस 2700 को पार करने के करीब ले आएगी । होगेवीन में तीसरा मैच जीत कर बढ़त बनाने के बाद उन्हे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में जब राह मुश्किल नजर आ रही थी उन्होने जीत दर्ज करते हुए असाधारण वापसी की । 

21वां होगेवीन शतरंज - अधिबन की जोरदार जीत

23/10/2017 -

नीदरलैंड के होगेवीन में चल रहे 21वे होगेवीन शतरंज में इस बार व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत के भास्करन अधिबन और नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट के बीच चल रहे छह मैच के मुक़ाबले में पहले दो मैच के बाद अधिबन नें 1 अंक की बढ़त बना ली है । अधिबन पहले मैच में जीत के करीब जाकर भी जीत का स्वाद नहीं ले सके और ड्रॉ कर सके पर दूसरे मैच में उन्होने जॉर्डन की गलती का भरपूर फायदा उठाते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की  । वही एक और व्यक्तिगत मुक़ाबले में चीन के वे यी और उक्रेन के इवांचुक के बीच पहले दोनों मैच ड्रॉ रहे है । भारत की स्टार महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव नें भी ओपन वर्ग में खेलते हुए अपने पहले दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । मैच 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा ! पढे यह लेख 

नेग्रोस इंटरनेशनल : भारत के श्रीनाथ को चौंथा स्थान

20/10/2017 -

फीलिपीन्स के बाकोलोड सिटी में  सम्पन्न हुए  नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में अंतिम और निर्णायक  राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और  नाइजल शॉर्ट से पराजित होकर भारत के युवा ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण 6 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे अंतिम राउंड में उनकी जीत उन्हे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब तक पहुंचा सकती थी खैर  नाइजल शॉर्ट नें जीत दर्ज करते हुए  8 अंको के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया । वही अर्मेनिया के केरेन ग्रीगोरयन 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वियतनाम  के डुक हुआ 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 6 देशो के 48 खिलाड़ियों में श्रीनाथ अकेले भारतीय खिलाड़ी थे ।  

Contact Us