शुभ दीवाली -दुनिया का सबसे प्राचीन उत्सव !!
19/10/2017 -शायद दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता का सबसे प्राचीन उत्सव ! दीवाली इसे आप भारत का ही नहीं दुनिया का भी सबसे पुराना उत्सव कह सकते है । यह असत्य पर सत्य की जीत का ,अंधेरे पर उजाले की जीत का उत्सव है । भारत के इस सबसे बड़े उत्सव पर चेसबेस इंडिया नें भारतीय शतरंज जगत के दिग्गज खिलाड़ियों से बात की और उनसे पूछा की कैसे इस काले और सफ़ेद रंग के खेल नें उनके जीवन में उत्सव से रंग भरे है और उनके जबाब आपको भी रोमांच से भर देंगे की कैसे इतने वर्षो खेलने के बाद भी उनका खेल से जुड़ाव अद्भुत है ! तो इस खास मौके पर चेसबेस इंडिया भी लेकर आया आपके लिए कुछ शानदार उपहार !! पढे यह लेख । शुभ दीवाली !

