रेल्वे और एयर इंडिया बने नेशनल टीम चैम्पियन !!
11/02/2017 -भारत की सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टीम स्पर्धा नेशनल टीम चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंसल इंस्टीट्यूट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । 37वीं नेशनल टीम पुरुष और 15वीं महिला टीम स्पर्धा के खिताब क्रमशः रेल्वे (ए) और एयर इंडिया नें अपने नाम किए । 7 दिन चले इस आयोजन में कई दिग्गज पराजित हुए तो कई नए सितारे भी सामने आए । पुरुष वर्ग में देश के विभिन्न राज्यो से 44 टीम तो महिला वर्ग में 14 टीम के लगभग 225 खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता की । इन सबके बीच मध्य प्रदेश की मेहमान नवाजी ने सभी का दिल जीता ,प्रदेश के नन्हें खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के चलते अंतिम राउंड में रेल्वे की टीम को मेजबान टीम टीम नें जोरदार टक्कर देते हुए बेहतर भविष्य के संकेत भी दिये । और क्या - क्या हुआ नेशनल टीम में जानने के लिए पढे ये लेख ..