कर्जाकिन और अन्ना बने विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन 2016
31/12/2016 -और आखिर 2016 के समापन होते होते अंततः कर्जाकिन नें कार्लसन को पराजित करते हुए विश्व विजेता का तमगा हासिल कर ही लिया आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है दरअसल कर्जाकिन बन गए शतरंज के सबसे तेज फॉर्मेट मात्र 3 मिनट प्रति खिलाड़ी समय वाले ब्लिट्ज़ शतरंज में विश्व शतरंज चैम्पियन और कार्लसन को इस बार दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है । कर्जाकिन नें अपने 21 राउंड के सफर में पहले तो चौंथे राउंड में कार्लसन को हार का स्वाद चखाया फिर उसके बाद अंतिम राउंड में जोरदार खेल दिखाते हुए अपने जुझारूपन से कार्लसन को जबरजस्त टक्कर दी और दोनों 21 राउंड के बाद बराबर थे पर इस बार किस्मत कर्जाकिन के साथ थी और बेहतर टाई ब्रेक के आधार पर वह विजेता बन गए , महिलाओं में अन्ना का जलवा यहाँ भी बरकरार रहा