मुंबई इंटरनेशनल - क्या नीलोत्पल जीतेंगे खिताब
10/06/2017 -मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट अपने निर्णायक पड़ाव पर आ पहुंचा है । उड़ीसा की ही तरह वियतनाम के ग्रांड मास्टर हो डुक एक बार फिर खिताब के प्रबल दावेदार है और साथ ही भारत के नीलोत्पल दास के पास विजेता बनने का एक सुनहरा अवसर है । 9 राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 7.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर है अंतिम राउंड मे दोनों को आपस में मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना दिलचस्प होगी की बाजी कौन मारता है । क्या हो डुक बनाएँगे भारत मे लगतार दो टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड या फिर नीलोत्पल जीत कर भारत को करेंगे गौरान्वित ! 7 अंको पर टॉप सीड ओमोनटोव ,दीप्तयान ,जियौर रहमान और देवीयटकिन की नजरे भी पहले टेबल के परिणाम पर रहेंगी ।

