विदित हुए विराट ! 2700 पार ! बने सबसे युवा भारतीय !
25/08/2017 -जनवरी 2009 की बात है ,स्थान था दिल्ली और एक बालक जिसकी उम्र 15 साल थी वह तब फीडे मास्टर था और रेटिंग थी 2447 पारसनाथ ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में विश्व की नयी सनसनी बनकर उभरे और तब ग्रांड मास्टर बन चुके परिमार्जन नेगी जिनकी रेटिंग तब 2600 थी मैच हार गया था उसके लिए हार सहन करना बहुत मुश्किल हो रहा था और मैं बस उसे देख रहा था ,खैर हार ना मानने की उसकी आदत आज भी बनी हुई है पर अब वह बालक विदित गुजराती भारत का सबसे कम उम्र में 2700 का आंकड़ा छूने वाला खिलाड़ी बन गया है ! विदित अब विराट हो गया है ! और कहना ही होगा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ! शुभकामनाए विदित !!
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !

