गौरव और वैशाली - भारत के जूनियर नेशनल चैम्पियन
16/10/2016 -वो हार मानना नहीं जानते वो अब दबाव में नहीं आते , चाहे जो भी हो वो वापसी करना और जीतना जानते है , भारत जिसके लिए सदियों से विख्यात रहा वो सार्वकालिक गुण इस पीढ़ी में फिर से नजर आने लगे है , भविष्य के ये सितारे भारत को बहुत आगे ले जाएंगे !! माँ गोदावरी के तट पर बसे राजमुंदरी ,आंध्र प्रदेश में 46वीं राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता (बालक ) और 31 वीं राज्य जूनियर शतरंज स्पर्धा (बालिका ) में बिहार के 14 वर्षीय कुमार गौरव और तमिलनाडू की 15 वर्षीय आर वैशाली नें वर्ष 2016 के अंडर 19 वर्ग के राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिए ! बिहार से आने वाले गौरव का गौरवगान बिहार शतरंज में एक नयी जान फूकेगा । उनके हार ना मानने वाले जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है ! वैशाली जितनी सरल है उनका खेल उतना ही शानदार और जटिल है पिछले कुछ समय से लय खोज रही वैशाली नें एकदम एकतरफा अंदाज में शानदार जीत दर्ज की , नूबेर की वापसी उनके स्तर को दिखा ही गयी और नन्हें उस्ताद रौनक की तारीफ में तो शब्द ही नहीं है ! ओड़ीसा की रुतुंभरा और बंगाल की अर्पिता सभी को बहुत बहुत बधाई !! पढे यह लेख