फीडे ग्रांड प्रिक्स : हरिकृष्णा ने चखा जीत का स्वाद
17/05/2017 -मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स में भारत की एकमात्र उम्मीद ग्रांड मास्टर पी हरिकृष्णा नें आज अपने प्रसंशकों को खुसी मनाने का पहला मौका दिया उन्होने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर अच्छा प्रर्दशन करने की अपनी संभावनाओं को बल दिया है । इस जीत से अंतिम पायदान के समीप पहुँच चुके हरिकृष्णा को नया जीवन दान मिला है और वह 2.5/5 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । अगले राउंड में उन्हे अब दिग्गज और अनुभवी बोरिस गेलफंड से मुक़ाबला करना है । उम्र के फासले को ध्यान में रखे तो आज युवा हरिकृष्णा के पास आगे बढ़कर अपनी वापसी सुनिश्चित करने का एक और मौका है । पढे यह लेख

