फीडे प्रेसिडेंट का इस्तीफा ? सच है या साजिश ??
30/03/2017 -विश्व शतरंज जगत में पिछले तीन दिनो से घमासान मचा हुआ है कारण है फीडे प्रेसिडेंट किरसन इल्यूम्ज़्हिनोव के इस्तीफे की खबरे जो कहीं और से नहीं बल्कि खुद फीडे ( विश्व शतरंज संघ ) की अधिकृत वैबसाइट पर जारी की गयी । जैसे ही 26 मार्च को एथेंस में फीडे की मीटिंग खत्म हुई अगले दिन 27 मार्च को दोपहर को 12 बजकर 34 मिनट पर फीडे प्रेसिडेंट किरसन इल्यूम्ज़्हिनोव के इस्तीफे की खबर के साथ अप्रैल में इस पर बात करने के लिए प्रेसीडेंटल बोर्ड की आपात मीटिंग बुलाने की बात प्रकाशित हुई । थोड़ी ही देर के अंदर बात आग की तरह दुनिया में फैल गयी तभी अचानक थोड़ी ही देर में रूस चेस की वैबसाइट पर किरसन नें अपने इस्तीफे की खबरों को जूठा करार देते हुए इसे अमेरिकन चेस फेडरेसन की साजिश करार दे दिया । तब से अब तक लगातार इस मुद्दे पर लगतार अलग अलग अधिकारियों के पत्र और किरसन के जबाब सामने आ रहे जो भी इस उठापटक में खेल का नुकसान ना हो यही उम्मीद है

