ओलंपियाड R- 9 - भारत के लिए कंही खुशी -कंही गम
12/09/2016 -42वें विश्व शतरंज ओलंपियाड में शुरुआत से ही भारतीय पुरुष टीम नें गज़ब का खेल दिखाया है पर 9वे चक्र में भारतीय महिला टीम नें देश को गर्व करने के पल दिये और पिछले दो मैच जीतकर रफ्तार पकड़ ली है । हरिका ,तनिया और सौम्या नें अच्छा खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की कुल मिलाकर बाकू में आज का दिन भारत के लिए खुशियाँ और गम दोनों लेकर आया ,भारतीय महिला टीम नें नीदरलैंड को 3-1 से पराजित कर जैसे अपनी आखिरी ट्रेन पकड़ ली और एक बार फिर से पदक की दौड़ में लौट आई जबकि पुरुष टीम का जायका उक्रेन की टीम नें बिगाड़ दिया और दो चक्र पूर्व बढ़त पर चल रही भारतीय टीम छठे स्थान पर सरक गई अगला चक्र विश्व नंबर एक टीम रूस से है और भारत के लिए स्थति "करो या मरो " की आ चुकी है अगर पदक जीतना है तो रूस की दीवार भेदनी ही होगी ,और शायद आज टीम को विदित या हरिकृष्णा से बड़ी जीत की जरूरत है । वंही महिला टीम के पास आज उक्रेन से हिसाब बराबर करने को मौका होगा !