मास्टर क्लास -01 - बॉबी फिशर और उनकी रणनीति !
07/03/2017 -विश्व चैम्पियन के खेल से कुछ सीखना बड़ा खिलाड़ी बनने का पहला पड़ाव है तो आज बात करेंगे 11वे विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर की वे शतरंज इतिहास के अब तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं और उन्हे इस खेल का अब तक का सबसे बड़ा माहिर माना जाता है इनके खेल से प्रेरणा लेकर सीखकर ना जाने कितने खिलाड़ी ग्रांड मास्टर बने और उनके बाद के सभी विश्व चैम्पियन भी फिशर के खेल के मुरीद रहे है । चेसबेस आपके लिए लाया है मौका फिशर के खेल से सीखने का ,उनके खेल के ओपनिंग , रणनीति (स्ट्रेटजी),टेकटिक्स ,और एंडगेम जैसे हिस्सो पर प्रकाश डालते हुए चेसबेस के विशेषज्ञों के दल नें आपके लिए तैयार की है एक शानदार डीवीडी । बॉबी फिशर के जीवन और खेल को समझाते इस मास्टर क्लास वॉल्यूम 1 की समीक्षा मैं आपके सामने रख रहा हूँ देखिये किस तरह यह शानदार वॉल्यूम आपके खेल को भी बेहतर बना सकता है

