मास्टर क्लास -01 - बॉबी फिशर और उनकी रणनीति !

07/03/2017 -

विश्व चैम्पियन के खेल से कुछ सीखना बड़ा खिलाड़ी बनने का पहला पड़ाव है तो आज बात करेंगे 11वे विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर की वे शतरंज इतिहास के अब तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं और उन्हे इस खेल का अब तक का सबसे बड़ा माहिर माना जाता है इनके खेल से प्रेरणा लेकर सीखकर ना जाने कितने खिलाड़ी ग्रांड मास्टर बने और उनके बाद के सभी विश्व चैम्पियन भी फिशर के खेल के मुरीद रहे है । चेसबेस आपके लिए लाया है मौका फिशर के खेल से सीखने का ,उनके खेल के ओपनिंग , रणनीति (स्ट्रेटजी),टेकटिक्स ,और एंडगेम जैसे हिस्सो पर प्रकाश डालते हुए चेसबेस के विशेषज्ञों के दल नें आपके लिए तैयार की है एक शानदार डीवीडी । बॉबी फिशर के जीवन और खेल को समझाते इस मास्टर क्लास वॉल्यूम 1 की समीक्षा मैं आपके सामने रख रहा हूँ देखिये किस तरह यह शानदार वॉल्यूम आपके खेल को भी बेहतर बना सकता है

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

भारत -चीन सीरीज - मुरली नें दिलाई भारत को बढ़त !

06/03/2017 -

भारत और चीन भले ही राजनैतिक तौर पर उतने करीबी ना हो ,ओलंपिक में भले चीन हमारे प्रदर्शन का मज़ाक उड़ाता हो पर जब बात दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल शतरंज की हो तो भारत और चीन करीबी दोस्त और प्रतिद्वंदी जान पड़ते है । विश्व शतरंज के ये  दो सुपर पावर जब आपस में कोई मैच खेल तो शतरंज प्रेमियों का ध्यान उस पर जाना स्वाभाविक है ।दोनों और से चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस चार मैच की सीरीज में अपने अपने देश की टीम को जीताने का भरसक प्रयास करने को तैयार नजर आ रहे है खैर भारत के लिए अच्छी बात यह है की भारत नें चीन में चल रहे इस सीरीज के पहले मैच में मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन की मदद से मेजबान चीन को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है । पढे ये रिपोर्ट 

बॉबी फिशर ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट !!

04/03/2017 -

बॉबी फिशर की कहानी हर शतरंज खिलाड़ी को अपनी ओर आकर्षित करती है खासतौर पर इसलिए भी ,की कैसे एक इंसान जिसका जीवन बचपन से गंभीर तनाव में  बीतने के बाद भी वह शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में सर्वोच्च ऊंचाई पर पहुंचा और कुछ ऐसे अंदाज में विश्व चैम्पियन बना की इतिहास भी अपने उस विजेता पर गर्व करता है । वे भले व्यक्तिगत संबंधो या सामाजिक तौर पर असफल रहे पर खेल के प्रति उनका जुनून ,उनकी मेहनत ,समझ और प्यार सीखने योग्य है । शतरंज में वित्तीय सुधार उनकी ही वजह से आया । चेसबेस इंडिया उनके 74वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में लाया है आपके लिए ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट जिसकी पुरुष्कार राशि होगी 31,000/- तो जाने कैसे आप भी हो सकते है इस टूर्नामेंट का हिस्सा । बॉबी फिशर की याद में आइए एक मैच हो जाए ! पढे और लें पूरी जानकारी .

चीन की तान बनी विश्व चैम्पियन ,अन्ना दूसरे स्थान पर

04/03/2017 -

चीन की तान ज़्होंगी नें विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब रखने वाली उक्रेन की अन्ना मुज्यचुक को रैपिड टाईब्रेक में 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ईरान के तेहरान में चल रही विश्व महिला शतरंज चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया साथ ही अब यह भी तय हो गया की पिछले कुछ वर्षो से चीन के पास रहने वाला यह महिला शतरंज का सबसे बड़ा खिताब आने वाले कुछ वर्षो तक चीन के ही पास रहेगा । प्रतियोगिता के पहले कोई भी चीन की तान का नाम खिताब के दावेदारों तक में शामिल नहीं कर रहा था पर उन्होने अपने खेल में गज़ब का नियंत्रण रखते हुए वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी ।उन्होने खराब स्थिति में भी धैर्य नहीं खोया और हर बार वापसी की बचपन में विश्व अंडर 10 और अंडर 12 विजेता रही तान नें आखिरकार अपना वो सपना पूरा किया जिसे हर खिलाड़ी ताउम्र देखता है ! बधाई तान । पढे पूरा लेख ..

सायना ओपन 2017: एक शतरंज उत्सव का आमंत्रण !!

02/03/2017 -

अगर आप आप इन गर्मियों की छुट्टियों में  एक विश्व स्तरीय इंतज़ामों के बीच ,ग्रांड मास्टरो की मौजूदगी में एक अच्छा टूर्नामेंट खेलना चाहते है तो सायना ओपन 2017 में अपना खेलना सुनिश्चित करा सकते है । जब आपके रहने ,खेलने और भोजन की शानदार व्यवस्था 100 मीटर के ही अंदर हो तो आपका समय और आराम दोनों मिलकर आपके खेल के स्तर को बेहतर बनाते है तो तैयार हो जाइए इस मुक़ाबले में भाग लेने के लिए । 5,51,000/- की पुरुष्कार राशि के साथ यह मध्य भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है । चेसबेस इंडिया के माध्यम से आप देख पाएंगे मैच का सीधा प्रसारण साथ ही अभिभावकों के लिए आयोजित होंगे कुछ ऐसे सेमिनार जिनसे वो इस खेल को और बेहतर समझ कर दे पाएंगे अपने बच्चो के भविष्य में बेहतर योगदान । कुल मिलाकर शतरंज का यह उत्सव आपको अपनी आवाज दे रहा !! पढे यह आमंत्रण लेख

हरिका मैच हारी -दिल जीती ! तीसरा कांस्य पदक !

26/02/2017 -

एक लेखक होने के नाते आप भावुक नहीं हो सकते और जो भी हो उसे सही अर्थो में लिखना आपका काम होता है पर एक शतरंज खिलाड़ी होने के नाते भारत की हरिका द्रोणावली का विश्व चैंपियनशिप से बाहर होना मेरे लिए भी काफी पीड़ा पहुंचाने वाली खबर थी ,भारत के खेल इतिहास में शायद सचिन तेंदुलकर के विश्व कप फ़ाइनल में आउट होने पर ,सानिया मिर्जा-पेस के ओलंपिक क्वाटर फ़ाइनल में हारने पर ,सिंधु के ओलंपिक में सोना ना जीत पाने पर या फिर विश्वनाथन आनंद के कास्पारोव से हारना कुछ ऐसे लम्हे रहे जहां लोगो को सबसे ज्यादा पीड़ा हुई पर भी यह सभी घटनाए आने वाले समय में खेल के विकास में महत्वपूर्ण साबित हुई ,हरिका का विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीसरा कांस्य पदक भी एक असाधारण घटना है भारतीय शतरंज के लिहाज से उन्होने एक महान कार्य किया है शतरंज खेल को और लोकप्रिय बनाने का । हर भारतीय को आप पर भरोसा है हरिका आज नहीं तो कल आप विश्व चैम्पियन जरूर बनेंगी !

विश्व चैंपियनशिप : हिम्मती हरिका : साहसिक प्रदर्शन

25/02/2017 -

जोरदार ठोकर खाकर भी उठ खड़े होना और फिर दौड़ना या फिर एक बुरी हार के बाद जब दुनिया आपकी आलोचना कर रही हो खुद की ताकत पर ध्यान केंदित कर वापसी का प्रयास करना ,सुनने में यह शब्द जितने अच्छे लगते है करने में दुनिया के सबसे मुश्किल कामो में से एक है। खुद की भावनाओ पर नियंत्रण रखना इंसान की उत्पत्ति से सबसे महत्वपूर्ण बात रही है । कल जब विश्व शतरंज की नजरे भारत की हरिका द्रोणावली पर लगी थी, हरिका उम्मीद का भार लिए एक इतिहासिक परिणाम की ओर बढ़ रही थी देखने वालों की नजरों में शायद वह पहले ही जीत सकती थी ,पर समझने वाले जानते है यह साहस की एक पराकाष्ठा थी !यह कोई साधारण लड़ाई नहीं थी यह थी भारत की विश्व महिला शतरंज के सिरमौर बनने की लड़ाई ,आगे जो भी हो परिणाम कोई फर्क नहीं ! हर भारतीय को गर्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद हरिका !!

विश्व चैंपियनशिप :सेमी फ़ाइनल : सीधा प्रसारण

24/02/2017 -

अंधेरा छट गया है हरिका की जीत नें हिसाब बराबर कर दिया है दबाव अब चीन की तान पर है ,हरिका ने तो अपना आत्मविश्वास वापस पा लिया और अब परिणाम उनके पसंदीदा टाई ब्रेक पर निर्भर है पर क्या तान अपनी हार आसानी से पचा पाएँगी देखना होगा पर एक बात तो तय है भारतीय महिला शतरंज के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा मुक़ाबला आज खेला जाएगा क्या हरिका इसे जीतकर महामुकाबले मे प्रवेश करेंगी दीजिये भारत की बेटी हरिका को अपना समर्थन बता दीजिये दुनिया की एक हिंदुस्तानी विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल मे पहुँचने को तैयार है  !देखे सीधा प्रसारण देखे यहाँ शाम 5 बजे से ..

विश्व चैंपियनशिप : हरिका को हर हाल में होगा जीतना

24/02/2017 -

महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला दिन भारत के लिए  एक बुरा सपना साबित हुआ चीन की एक के बाद एक उलटफेर कर रही तान ज़्होंजयी नें भारत की हरिका द्रोणावली की गलत चालों का जबाब अपनी सही चालों से देते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की । भारत और हरिका दोनों के लिहाज से अब बस एक ही रास्ता बाकी है अपनी गलतियाँ सुधारो ओर अपना सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करो । आज जब हरिका सेमी फ़ाइनल के दूसरे मैच में खेलेंगी तो उनके पास एक ही परिणाम की गुजाईंश है वो है हर हाल में जीतना अब देखना होगा वो दबाव में आती है या जोरदार जीत दर्ज कर पलटवार करती है ।  

विश्व चैंपियनशिप : भारत की हरिका सेमी फ़ाइनल में

23/02/2017 -

भारत की हरिका द्रोणावली विश्व शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गयी है टाईब्रेक मे उन्होने अपने चित-परिचित आक्रामक अंदाज में खेलते हुए अपनी प्रतिद्वंदी जॉर्जिया की नाना को एकतरफा मैच में पराजित हुए अपने खेल जीवन में दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के अंतिम 4 मे जगह बना ली है । खास बात ये रही की उन्होने अपनी क्लासिकल मुक़ाबले मे मिली हार का प्रभाव खुद पर नहीं पड़ने दिया और टाईब्रेक में तो जैसे वो नाना पर टूट पड़ी दोनों मैच में पूरी तरह सिर्फ हरिका का ही नियंत्रण था । आज हरिका तान ज्होंजयी से मुक़ाबला खेलेंगी जिन्होने पदमिनी और जु वेंजून को बाहर का रास्ता दिखाया है । हरिका निश्चित तौर पर तान को हल्के में नहीं लेंगी देखना दिलचस्प होगा की क्या हम सभी को एक बार फिर टाईब्रेक देखने मिलेगा !पढे ये लेख ..

विश्व चैंपियनशिप :टॉप सीड जू बाहर ,हरिका फिर टाईब्रेक में

22/02/2017 -

ईरान में चल रही विश्व महिला शतरंज का चौंथे दौर का मैच भारत और हरिका के लिहाज से थोड़ा चिंता बढ़ाने वाला साबित हुआ वैसे परेशान ना हो आज भी हरिका के पास सेमी फ़ाइनल में उस अंदाज में पहुँचने का मौका है जैसा उन्होने पहले तीनों राउंड में किया है मतलब एक बार फिर टाईब्रेक पर मामला पहुँच गया है और अगर कहा जाए की इस टूर्नामेंट में हरिका ही टाईब्रेक की सबसे अनुभवी खिलाड़ी है तो गलत नहीं होगा । कल पहली बार उन्होने टूर्नामेंट में हार का स्वाद चखा ऐसे में देखना होगा वो आज कैसी वापसी करती है , सबसे बड़ा उलटफेर टॉप सीड जू वेंजून का बाहर होना रहा उन्हे हमवतन तान ज़्होंजयी के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । उम्मीद है आज हरिका जीतेंगी और विश्व चैम्पियन बनने के अपने सपने की तरफ एक कदम और बढ़ाएँगी । 

क्वाटर फ़ाइनल-1-हरिका जीती : सेमी फ़ाइनल के करीब

21/02/2017 -

बड़े खिलाड़ी सही समय पर अपनी रफ्तार पकड़ ही लेते है शुरुआती पहले तीन दौर में अपने सभी क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ कर टाईब्रेक में जीत दर्ज करने वाली भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली नें महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अपने क्वाटर फ़ाइनल के पहले मुक़ाबले में पाँचवी सीडेड और काफी मजबूत प्रतिद्वंदी मानी जा रही जॉर्जिया की नाना जग्निजे को पराजित करते हुए सेमी फ़ाइनल की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ा लिए है । सेमी फ़ाइनल पहुँचने के लिए उन्हे सिर्फ अगला मुक़ाबला ड्रॉ करना होगा । हरिका अपने विश्व चैम्पियन बनने के सपने से बस कुछ कदम दूर है ऐसे में यह जीत निश्चित तौर पर उनके आत्मविश्वास को बेहतर करेगी । 

विश्व चैंपियनशिप :हरिका अंतिम 8 में :पदमिनी बाहर

20/02/2017 -

भारत ले लिए तेहरान में चल रही विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दौर के मैच से एक अच्छी तो एक थोड़ा दुखी करने वाली खबर मिली जब खिताब की प्रबल दावेदार भारत की हरिका द्रोणावली जॉर्जिया की सोपीकों को पराजित करते हुए क्वाटर फ़ाइनल में पहुँच गयी तो भारत की वर्तमान राष्ट्रीय विजेता और प्रतियोगिता में अब तक शानदार खेल दिखाने वाली पदमिनी राऊत को टाईब्रेक हारने की वजह से प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा । अब प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी रह गए है जिसमें तीन चीन से जबकि  भारत,रूस ,जॉर्जिया ,बुल्गारिया और उक्रेन से एक खिलाड़ी बाकी रह गया है , मुक़ाबला अब बेहद कडा हो चुका है और आज से अब देखना होगा कौन अपने खेल के स्तर को और उपर उठाता है कौन आगे बढ़ता है तो कौन पीछे छूट जाता है !

विश्व चैंपियनशिप :एक बार फिर :टाईब्रेक पर नजर

19/02/2017 -

आपको कुछ समय पहले ही हुआ टाटा स्टील टूर्नामेंट तो याद ही होगा पहली बार विश्वनाथन आनंद की कमी का एहसास अधिबन के शानदार प्रदर्शन नें होने ही नहीं दिया विश्व के शीर्ष 100 के बाहर चल रहे अधिबन नें विश्व के टॉप 10 के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा से चौंका दिया था ठीक वैसे ही भारत की पदमिनी राऊत महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में सभी को चौंका रही है । मेरे कहने का मतलब है की भारत के अगले पीढ़ी के खिलाड़ियों में प्रतिभा के साथ साथ आत्मविश्वास भी भरपूर है बस जरूरत है इन्हे अवसर की अगर भारत के इन खिलाड़ियों को विश्व के दिग्गजों के साथ खेलने के और भरपूर मौके मिले तो भारत को अगला रूस बनने से कोई नहीं रोक सकता ।खैर बात करे आज की तो एक बार फिर भारत की नजर टाई ब्रेक पर है क्या भारत की दोनों खिलाड़ी क्वाटर फ़ाइनल में पहुँचेंगी ।  

हरिका आक्रामक :पदमिनी रक्षात्मक :मैच रहे ड्रॉ

18/02/2017 -

हरिका जीत सकती थी पदमिनी हार सकती थी पर अच्छी बात यह है की भारत की दोनों उम्मीद आज मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ अपने विरोधियों के सामने उतरेंगी । हरिका नें सोपीकों को ओपेनिंग के बाद से ही अपनी बेहतर चालों से दबाव में रखा और बेहतर एंडगेम हासिल कर लिया जहां सोपीकों की प्यादो की कमजोरी जीत दिला सकती थी पर मैच ड्रॉ रहा । पदमिनी आज अपने घोड़े की कुछ गलत चालो से बराबर चल रहे मैच में परेशानी में पड़ गयी पर उनके संयम और मेहनत से और तान की गलतियों से उन्होने मैच बचा लिया । आज हरिका और पदमिनी दोनों सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी ऐसे में दबाव सामने वाले पर होगा । महिला ग्रांड मास्टर भक्ति कुलकर्णी के द्वारा विश्लेषण किया खेल देखे ।

Contact Us