भारत का डबल धमाल : हरिका -पदमिनी : तीसरे दौर में
17/02/2017 -तेहरान में चल रही महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे दौर का रैपिड टाईब्रेक भारत के शतरंज प्रेमियों को दोहरी खुशखबरी लेकर आया । हरिका और पदमिनी दोनों नें टाईब्रेक में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है और इसके साथ ही भारत की दोनों उम्मीद अंतिम 16 में पहुँच गयी । हरिका नें जहां कजखस्तान की दिनारा को तो पदमिनी नें चीन की ज़्हाओ क्सुए को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ,यह कारनामा किया। हरिका की रणनीति एक बार फिर कारगर रही जब उन्होने क्लासिकल के बाद रैपिड में जोरदार खेल दिखाया जबकि चीन की ग्रांड मास्टर ज़्हाओ भारत की उड़ीसा की दीवार पार ना कर सकी और उन्हे चीन वापस लौटना पड़ा पढे यह लेख .

