टाटा स्टील : जीत के करीब थे अधिबन : मैच रहा ड्रॉ
15/01/2017 -दुनिया के सबसे बड़े और सबसे बेहतरीन खेल के वातावरण को एक साथ लिए आ गया है टाटा स्टील चैस टूर्नामेंट 2017 । आनंद नहीं है तो क्या हुआ हरिकृष्णा और अधिबन की मौजूदगी भी भारत के लिए बड़ी बात है खैर पहले दिन दोनों दिग्गज के मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए , हरिकृष्णा नें जहां अनुभवी अर्नोनियन से ड्रॉ खेला तो अधिबन भास्करन जीत के नजदीक जाके भी जीत नहीं सके खैर उनमें क्षमता की कोई कमी नहीं है और उम्मीद है दोनों इस प्रतियोगिता के बाद और बेहतर बनकर बाहर निकलेंगे । इन सबके बीच अलिना अमी के कैमरे में कैद किए कुछ लम्हे और आयोजको के विश्व स्तरीय इंतजाम आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे , और यकीन मानिए आप यही सोचेंगे काश हम भी यहाँ खेल रहे होते । देखे और पढे टाटा स्टील राउंड एक की ये रिपोर्ट ..

