विश्व चैंपियनशिप -रोमांचक ड्रॉ ,कर्जाकिन को बढ़त
24/11/2016 -न्यू यॉर्क में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप का नवां राउंड एक नया रोमांच लेकर आया जैसा की सभी को उम्मीद थी । पिछले राउंड में हारकर पीछे हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए निश्चित तौर पर पिछली दो राते थोड़ी मुश्किल रही होंगी और 9वे राउंड में एक समय तो ऐसा लगा की कार्लसन ये मुक़ाबला हार भी सकते है और कर्जाकिन एक अपराजेय बढ़त पर पहुँच सकते है पर किसी तरह कार्लसन इस हार को टालने में कामयाब रहे । अब सिर्फ तीन राउंड बाकी है अगर तीनों मैच ड्रॉ रहे तो कर्जाकिन अगले विश्व चैम्पियन होंगे ,अगर दो ड्रॉ भी हुए तो मैच टाईब्रेक में जाएगा ,कार्लसन को खिताब जीतने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे जो मौजूदा लय में थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है ।

