भोपाल ओपन 2016 - आगे बढ़ता मध्य प्रदेश !!
23/12/2016 -मध्य प्रदेश नें शतरंज के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षो में शानदार प्रगति की है ,मध्य प्रदेश के नन्हें खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे है ,भारतीय टीम में भी अब इस राज्य के खिलाड़ी अपनी जगह बना रहे है । तीन साल पहले भोपाल ओपन नें मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को जो मंच प्रदान किया अब वही खिलाड़ी अनुभवी और परिपक्व खिलाड़ियों को पराजय का स्वाद चखा रहे है । बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस अँड टेक्नोलोजी,आनंद नगर,भोपाल में चल रहे चतुर्थ भोपाल इंटरनेशनल शतरंज स्पर्धा में आज सातवें दौर के परिणामो के बाद मध्य प्रदेश के कई नन्हें सितारे अपने प्रदर्शन से धूम मचाते नजर आ रहे है । मध्य प्रदेश के अर्जुन तिवारी आज महाराष्ट्र के श्रीनाथ राव से ड्रॉ खेलकर 6.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है साथी ही दोनों शीर्ष वरीय खिलाड़ियों श्रीराम झा और रवि तेजा को हराने वाले महाराष्ट्र के अनीश गांधी भी 6.5अंको के साथ बढ़त पर है । से देखना होगा कौन अगले तीन चक्र में अपनी बढ़त बनाए रख पाता है ।

