नेशनल प्रीमियर R3-पदमिनी और विजयालक्ष्मी ने बनाई बढ़त ,निशा नें की पहली जीत दर्ज
05/11/2016 -नेशनल प्रीमियर खेलना हर शतरंज खिलाड़ी का सपना होता है और इसे जीतना एक बहुत बड़ा सम्मान भारत की राजधानी दिल्ली में शतरंज संघ के शानदार इंतज़ामों के साथ पंजाब भवन में चल रही देश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों के बीच 43वीं नेशनल प्रीमियर शतरंज में देश की 12 चुनिंदा शतरंज खिलाड़ी अपने इन्ही सपनों के सच होने का आनंद उठा रही है जी हाँ शतरंज का ये महा मुक़ाबला एक उत्सव है तो है जंहा कोई विजेता बनने की चाह में है तो कोई बेहतर करने की राह में है , कोई खुद को सर्वश्रेस्ठ साबित करना चाहता है तो कोई अपनी उम्मीद से भी बेहतर कर रहा है । तीसरे राउंड के मुक़ाबले के बाद एयर इंडिया की एस विजयालक्ष्मी और पीएसपीबी की पदमिनी राऊत नें 2.5 बनाते हुए प्रारम्भिक बढ़त बना ली है । सौम्या , निशा , ईशा और बाला कनम्मा 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । पढे तीन राउंड के बाद का यह लेख ..

