
फीडे महिला ग्रां प्री R2 : हम्पी नें नहीं मानी हार !
04/02/2023 -फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के दूसरे राउंड में भारत की महनतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर साबित कर दिया की आखिरी क्यूँ अभी भी वह दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों मे से एक मानी जाती है । हम्पी नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कज़ाकिस्तान की शीर्ष महिला खिलाड़ी अब्दुमालिक जानसाया के खिलाफ एक भारी भूल होने के बाद खेल से पहले तो अपना नियंत्रण खो दिया और फिर उसके बाद जब हर तरफ से हार नजर आ रही थी उन्होने हार ना मानते हुए कमाल का जुझारू खेल दिखाते हुए लगभग 80 चालों तक चले मुक़ाबले को ड्रॉ पर रोक लिया ! हरिका नें चीन की जिनेर से ड्रॉ खेला तो वहीं रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें लगातार दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त कायम कर ली है । पढे यह लेख 📸 Photos: David Llada / Fide