लोबरेगाट इंटरनेशनल ; आदित्य मित्तल को तीसरा स्थान
10/12/2022 -भारत के नवीन ग्रांड मास्टर आदित्य मित्तल नें स्पेन के बार्सिलोना में सम्पन्न हुए लोबरेगाट इंटरनेशनल शतरंज में तीसरा स्थान हासिल किया है यह निश्चित तौर पर आदित्य के खेल जीवन के सबसे बहतरीन प्रदर्शनो में से एक कहा जा सकता है । इसी टूर्नामेंट के छठे राउंड में आदित्य भारत के 77वे ग्रांड मास्टर बने थे । इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होने अपराजित रहते हुए कुल 9 राउंड में 7 अंक बनाए और पहले स्थान के लिए टाई किया पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर ईरान के अमीन तबातबाई को पहला तो सिंगापुर के टिन जींगयाओ को दूसरा स्थान मिला जबकि आदित्य को तीसरा स्थान मिला । आदित्य की यह उपलब्धि इसीलिए भी खास है क्यूंकी इस प्रतियोगिता में 43 देशो के 49 ग्रांड मास्टर खेल रहे थे और उन्हे खुद 50वीं वरीयता मिली थी । पढे यह लेख