
सफ़ेद मोहरो से करेंगे गुकेश विश्व चैंपियनशिप का आरंभ
24/11/2024 -जब मैं यह लेख लिख रहा हूँ विश्व शतरंज चैंपियनशिप शुरू होने में अब बस 17 घंटे बाकी है , विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती कुछ मुक़ाबले खेलना हमेशा से मुश्किल होता होता है और पहला मैच खेलना हमेशा से विरोधी से ज्यादा खुद के अंदर चल रही जंग का मुक़ाबला होता है । कल फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें कहा की कहा की यह मुक़ाबला एक इंडियन टाइगर और चीन के ड्रैगन के बीच है हालांकि विश्व शतरंज के मौजूदा इतिहास में डिंग और गुकेश दोनों के व्यक्तित्व एकदम अलग है और देखना यह होगा की कल जब गुकेश सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत करेंगे तो कौन खुद की भावनाओं पर काबू पाते हुए इतिहास बनाने की ओर कदम बढ़ाएगा , क्या डिंग फिर से खिताब जीतेंगे या दुनिया को एक नया विश्व चैम्पियन मिलेगा ? आपको क्या लगता है ? पढे यह लेख