गुवाहाटी इंटरनेशनल : चार खिलाड़ी सयुंक्त बढ़त पर
17/03/2022 -गुवाहाटी इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंटछह राउंड के पूरे होने के साथ ही अब अपने दूसरे भाग में प्रवेश कर गया है । नॉर्थ ईस्ट में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 11 देशो के 256 खिलाड़ी भाग ले रहे है । छह राउंड के बाद पेरु के ग्रांड मास्टर और दुसरे वरीय डेलगाड़ो रेमरीज़ ,कोलम्बिया के कृस्टियन रिओस ,भारत के शायांतन दास और रत्नाकरण के 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , छठे राउंड में रत्नाकरण और शायांतन के बीच ड्रॉ हुआ तो रिओस और डेलगाड़ो जीत दर्ज करने में सफल रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में कौस्तुव कुंडु नें हमवतन विसाख एनआर को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया । पढे यह लेख ,,, सभी तस्वीरे - आदित्य सुर रॉय