
यूरोपियन क्लब कप : अर्जुन और गुकेश पर दुनिया की नजरे
22/10/2024 -यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 की शुरुआत सर्बिया में हो चुकी है, और टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का प्रदर्शन सभी की नज़रों में है। 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के 13 प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न यूरोपीय क्लबों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनमें अर्जुन एरीगैसी, डी गुकेश, आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, अरविंद चितांबरम, पेंटाला हरीकृष्णा, निहाल सरीन, एसएल नारायनन, लियॉन मेन्दोंसा, आर्यन चोपड़ा, दिव्या देशमुख, और आर वैशाली शामिल हैं। हालांकि पहले दो दिन के खेल के बाद दुनिया की नजरे 2800 की ओर तेजी से बढ़ रहे दो खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और डी गुकेश पर लगी हुई है लगातार दो जीत के बाद दोनों ही खिलाड़ी इतिहास रचने के बस कुछ ही अंक दूर है । पढे यह लेख