भारत के प्रग्गानंधा बने लंदन फीडे ओपन विजेता
07/12/2019 -भारत के आर प्रग्गानंधा नें अपने खेल जीवन में एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन के इतिहास के सबसे युवा विजेता बन गए । दो दिन पहले ही वह दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे कम उम्र के 2600 रेटेड खिलाड़ी बने थे । अंतिम राउंड में हमवतन सहज ग्रोवर को सफ़ेद मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग खेलते हुए उन्होने आसानी से ड्रॉ पर रोक लिया ,उनके प्रतिद्वंदी औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव भी अंतिम मुक़ाबला नहीं जीत सके और सिर्फ आधा अंक जुटा सके और ऐसे में दोनों खिलाड़ी 7.5 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के साथ 14 वर्षीय प्रग्गा पहले तो अंटोन दूसरे स्थान पर रहे । अरविंद को तीसरा ,सहज को सातवाँ स्थान हासिल हुआ तो वैशाली महिला वर्ग की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनी । पढे यह लेख