फीडे कैंडीडेट R6 - नेपोमनियाची नें तोड़ी चीन की दीवार
23/03/2020 -फीडे कैंडीडेट शतरंज प्रतियोगिता में राउंड 6 में भी इयान नेपोमनियाची का जलवा बरकरार रहा और उन्होने लगातार दूसरे मुक़ाबले में जीत दर्ज की । पिछले राउंड में चीन के वांग हाओ तो इस राउंड में उन्होने चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए चीन की दीवार को प्रतियोगिता के पहले चरण में तो तोड़ दिया है । राउंड 5 में उन्होने अपना प्यादा h6 पहुंचाकार मैच जीता था तो इस मैच में उनके खिलाफ डिंग लीरेन के h प्यादे नें दबाव बनाने की कोशिश की पर इस बार नेपोमनियाची नें इसका फायदा उठाते हुए बाजी अपने नाम कर ली । कल की हार के बाद वांग हाओ मेक्सिम लाग्रेव से बेहतर स्थिति के बाद ड्रॉ ही निकाल सके तो ग्रीसचुक और फबियानों नें भी अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला । सबसे लंबा मैच खेला अनीश गिरि नें अलेक्सींकों किरिल के खिलाफ ,मैराथन मुक़ाबला खेलने के परिणाम अनीश के लिए पहली जीत लेकर आया । पढे यह लेख

