लोसेन महिला ग्रां प्री R6:कोस्टेनियुक से हारी हरिका
08/03/2020 -कहते है ना की शतरंज एक बेहद अप्रत्याशित खेल है और यह बात एक बार फिर साबित हुई स्विट्जरलैंड मे ,जब यहाँ चल रही फीडे ग्रां प्री शतरंज चैंपियनशिप के राउंड 6 में सबसे आगे चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार का सामना करना पड़ा । इस मैच में यह भी सीखने लायक बात है की कई बार आक्रमण ही बचाव का ज्यादा बेहतर रास्ता होता है । इस हार के परिणामस्वरूप अब हरिका नें अपनी बढ़त खो दी है और वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है । प्रतियोगिता में अब जबकि सिर्फ 5 राउंड बचे है रूस की गोरयाचकिना और अलिना 4 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । एक दिन के विश्राम के बाद अब प्रतियोगिता का दूसरा पड़ाव खेला जाएगा । अब तक हुए 36 मुकाबलों में सिर्फ 12 मैच के परिणाम निकले है जबकि 24 मुक़ाबले ड्रॉ रहे है । पढे यह लेख

