टाटा स्टील इंडिया DAY 4 - फिर आनंद से ही उम्मीद
25/11/2019 -कोलकाता में भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे बड़े रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट टाटा स्टील इंडिया में रैपिड में मेगनस कार्लसन नें तो अपना जलवा दिखाया ही आज शुरू हुए ब्लिट्ज़ मुकाबलों में भी कार्लसन बढ़त बनाने में कामयाब रहे । हालांकि ब्लिट्ज़ में उन्हे डिंग लीरेन से हार का सामना करना पड़ा और यह उनकी भारत में अब तक की पहली हार रही । नाकामुरा नें रैपिड के तरह ब्लिट्ज़ में भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है । भारत की उम्मीद अभी विश्वनाथन आनंद पर है क्यूंकी वह ही अकेले ऐसे खिलाड़ी नजर आते है जो कल बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष तीन में जगह बना सकते है । पढे क्या हुआ पहले दिन के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले में ।