हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - फ़ाइनल में पहुंचे ग्रीसचुक
13/11/2019 -हॅम्बर्ग ,जर्मनी में कल रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें एक बेहद शानदार मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लागरेव को पराजित करते हुए ना सिर्फ फीडे ग्रांड प्रिक्स के फ़ाइनल में जगह बना ली है बल्कि अब वह तकनीकी तौर पर फीडे कैंडीडेट में भी जगह बनाने के करीब पहुँच गए है । सेमी फ़ाइनल में दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले मैच में काले मोहरो से ग्रीसचुक नें पहले मेक्सिम को ड्रॉ पर रोका और फिर दूसरे मैच में जीत के सहारे - 1.5-0.5 से जीतकर अब फ़ाइनल में पहुँच गए है । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में ग्रीसचुक की एंडगेम की समझ लाग्रेव पर भारी पड़ी और फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला अब पोलैंड के जान डुड़ा और रूस के डेनियल डुबोव के विजेता से होगा जो की आज फ़ाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक का सामना करेंगे । पढे यह लेख