फिशर रैंडम विश्व चैंपियनशिप - कार्लसन और वेसली मे मुक़ाबला
30/10/2019 -फीडे के द्वारा मान्यता देने के बाद पहली बार विश्व फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले नॉर्वे के ओस्लो में खेले गए और जिसमें फ़ाइनल में जा पहुंचे है वर्तमान विश्व क्लासिकल चैम्पियन मेजबान नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो । सेमीफ़ाइनल के मुकाबलो को आप एकतरफा कह सकते है क्यूंकी दोनों ही खिलाड़ियों नें अपने प्रतिद्वंदीयों को बड़े अंतर से पराजित किया है । कार्लसन नें करूआना को तो वेसली सो नें रूस के इयान नेपोमनियची को 5-2 के अंतर से मात देते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है और ऐसे में फ़ाइनल के बड़े रोमांचक होने की उम्मीद है । देखना होगा अमेरिकन महान खिलाड़ी फिशर से जुड़े इस खिताब का पहला विजेता अमेरिका से होगा या नॉर्वे से !पढे यह लेख