विश्व यूथ 2019 - भारत के प्रग्गानंधा विश्व खिताब की ओर
10/10/2019 -विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे बड़ी खबर बनती नजर आ रही है और वो यह है की भारत के स्टार खिलाड़ी आर प्रग्गानंधा 14 वर्ष की उम्र में विश्व अंडर 18 का खिताब जीतने की ओर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है । काले मोहरो से खेलते हुए आज उन्होने जिस अंदाज में जीत दर्ज की उससे उनका शानदार लय में होना तो नजर आता है साथ ही लगभग ड्रॉ मैच को जीत लेना उनके आत्मविश्वास की कहानी भी कहता है । आज प्रग्गानंधा नें बेलारूस के जारूबितस्की वियचस्लौ को मात देते हुए खुद को 7.5 अंको पर पहुंचा दिया । कल तक उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे ईरान के आर्यन घोलामी की टॉप सीड अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत से पराजित होना भी प्रग्गा के पक्ष में गया और अब चूकी वह इन दोनों ही खिलाड़ियों से मुक़ाबले खेल चुके है उनका आधा अंक की बढ़त लेना निर्णायक साबित हो सकता है । पढे यह लेख देखे उनका खेल ।